Opinion : उत्तर को दक्षिण से जोड़ेगी मोदी सरकार की काशी तमिल संगमम् योजना
Opinion : उत्तर को दक्षिण से जोड़ेगी मोदी सरकार की काशी तमिल संगमम् योजना
उत्तर को दक्षिण से जोड़ने के लिए मोदी सरकार काशी-तमिल संगमम् कार्यक्रम का आयोजन वाराणसी में करने जा रही है. इसका उद्देश्य उत्तर और दक्षिण के लोग एक दूसरे की संस्कृति,कला, परंपरा, इतिहास से रूबरू हों और एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझ सकें. रेलवे मंत्रालय इस योजना के लिए सब्सिडी देगा, यानी कम किराए में ट्रेनों में सफर कराएगा.
शरद पंडित
नई दिल्ली. उत्तर को दक्षिण से जोड़ने के लिए मोदी सरकार काशी-तमिल संगमम् कार्यक्रम का आयोजन वाराणसी में करने जा रही है. इसका उद्देश्य उत्तर और दक्षिण के लोग एक दूसरे की संस्कृति,कला, परंपरा, इतिहास से रूबरू हों और एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझ सकें. रेलवे मंत्रालय इस योजना के लिए सब्सिडी देगा, यानी कम किराए में ट्रेनों में सफर कराएगा. इस आयोजन में तमिलनाडु के अलग-अलग जिलों से 12 अलग- अलग ग्रुप में 2500 डेलिगेट्स काशी (Kashi) आएंगे. ये छात्र यूपी का ब्रांड एम्बेसडर बन दक्षिण में इसका प्रचार करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस आयोजन में 19 नवंबर को शामिल होने के लिए यहां जा रहे हैं.
वाराणसी के डीएम एस राजलिंगम ने बताया कि 12 ग्रुप में करीब 2500 मेहमान तमिलनाडु से काशी आएंगे. इनमें शिक्षक, छात्र, विद्वान, कलाकार, किसान शामिल होंगे. इस दौरान काशी में वहां की सभ्यता और संस्कृति दिखेगी, तो वहां के लोग यहां की संस्कृति से भी सीधे रूबरू होंगे. जो यहां काशी विश्वनाथ धाम, सारनाथ, घाटों के अलावा विभिन्न धार्मिक, ऐतिहासिक स्थ्लों के दर्शन कर सकेंगे और दक्षिण में यूपी का ब्रांड अम्बेडकर बनेगे. यहां के विकास मॉडल की जानकारी अपने राज्य के साथ अपने समाज को देंगे
रेलवे की पहल
तमिलनाडु के लोगों को धार्मिक नगरी काशी दर्शन और आसपास के धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने के लिए रेलवे ने खास योजना तैयार की है. मंत्रालय ने तमिलनाडु के छात्रों को सस्ते में काशी नगरी में घुमाएगा, यानी सब्सिडी देकर काशी के दर्शन कराया जाएगा. इन छात्रों को यहां पर ठहराने की भी व्यवस्था की जाएगी. जिससे उन्हें यहां की संस्कृति को समझने में पूरा समय मिल सके.
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम
रेलवे मंत्रालय के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यह पहल शुरू की जा रही है. काशी तमिल संगमम् नाम से खास कार्यक्रम चलाया जा रहा है. यह कार्यक्रम आईआईटी मद्रास और बीएचयू द्वारा चलाया जाएगा. इसके तहत तमिलनाडु से छात्रों के काशी ट्रेन से लगा जाएगा. तीन दिन का काशी दर्शन का कार्यक्रम होगा. छात्र काशी बाबा विश्वनाथ धाम के अलावा आसपास के धार्मिक स्थलों के दर्शन करेंगे और यहां का धार्मिक महत्व को जान सकेंगे.
छात्रों को खास सुविधा
रेलवे मंत्रालय के अनुसार तमिलनाडु से ट्रेनों में चार चार कोच लगाए जाएंगे. एक कोच में 70 छात्र सवार होंगे. इस तरह कुल 280 छात्र एक बार में आएंगे. यहां पर धर्म के साथ भारत के इतिहास, योग, साहित्य,प्राचीन ग्रंथ आदि को जान सकेंगे. यह कार्यक्रम 17 नवंबर से 16 दिसंबर तक चलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Modi governmentFIRST PUBLISHED : November 17, 2022, 22:42 IST