इस महिला के पास है दुनिया का सबसे बड़ा घर सेलिब्रिटी भी कराते हैं बुकिंग
इस महिला के पास है दुनिया का सबसे बड़ा घर सेलिब्रिटी भी कराते हैं बुकिंग
World Biggest Home : भारतीय एंटरप्रेन्योर शिवरंजनी राजे का नाम आपको भले ही न पता हो, लेकिन इनके बिजनेस के मुरीद देश-दुनिया के लोग हैं. इनके पास दुनिया का सबसे बड़ा निजी घर है, जिसमें बुकिंग कराने वालों की लिस्ट में देश-विदेश के तमाम सेलिब्रिटी शामिल हैं.
नई दिल्ली. दुनिया के सबसे बड़े घर की बात करें तो ज्यादातर लोगों का जवाब बकिंघम पैलेस या अमेरिका-यूरोप का कोई राजभवन होगा. लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया का सबसे बड़ा प्राइवेट होम भारत में है और उसकी मालकिन एक महिला है. यह घर या यूं कह लें कि महल दुनियाभर में इतना प्रसिद्ध है कि यहां हॉलीवुड-बॉलीवुड के सेलिब्रिटी सहित दुनियाभर के अरबपति अपने फंक्शन करने के लिए बुकिंग कराते हैं. आज यह महल भारत ही नहीं दुनियाभर में सबसे पसंदीदा, लग्जीरियस और महंगा वेडिंग डेस्टिनेशन बन गया है.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस की. आज यह पैलेस पूरी दुनिया में अपनी अलग ही पहचान बना चुका है. यहां कई नेशनल और इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज ने अपना फंक्शन किया है. इस पैलेस की बुकिंग करोड़ों रुपये में होती है और यह एक शानदार वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में फेमस हो चुका है. इस महल की खासियत जानकर आप भी आश्चर्य से भर उठेंगे. यहां बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी स्टार निक जोनस की भी शादी हुई थी. इस भवन की देखभाल अब शिवरंजनी राजे करती हैं.
कितने कमरे हैं पैलेस में
उम्मेद भवन पैलेस को ऐसे ही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा निजी होम बताया जाता है. यहां कुल 347 कमरे हैं, जो इसे सबसे बड़ा निजी आवास बनाते हैं. आज इसकी कमान शिवरंजनी राजे के पास है, जो एक रॉयल एंटरप्रेन्योर हैं. शिवरंजनी जोधपुर के महाराज गज सिंह 2 की सबसे बड़ी संतान हैं. उनके इस पैलेस को आज 5 स्टार होटल से भी ज्यादा खूबसूरत और लग्जीरियस बना दिया गया है.
20 साल से काम कर रहीं शिवरंजनी
शिवरंजनी राजे बीते 20 साल से अपने फैमिली बिजनेस को नया कलेवर देने में जुटी हैं. उन्होंने तमाम मुश्किलों के बावजूद ऐतिहासिक किलों और महलों को म्यूजियम और होटल में बदलना जारी रखा है और आज उनका उम्मेद भवन पैलेस पूरी दुनिया के लिए एक शानदार वेडिंग डेस्टिनेशन बन चुका है. उनके पिता गज सिंह 2 जोधपुर के 29वें महाराजा हैं. आज यह पैलेस दुनिया भर में वेडि़ग डेस्टिनेशन बन गया है.
कब बना था उम्मेद पैलेस
साल 1943 में महाराजा उम्मेद सिंह ने इस महल का निर्माण कराया था. काफी समय तक यह महल सिर्फ राज परिवार की शोभा बढ़ाता था. शिवरंजनी का शुरुआती जीवन त्रिनिडाड एंड टोबैको में बीता, जहां उनके पिता डिप्लेमैट थे. वह 6 साल की उम्र में भारत आ गईं और एंथ्रोपोलोजी की पढ़ाई करने इंग्लैंड के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी चली गईं. इसके बाद न्यूयॉर्क से फिल्म मेकिंग कोर्स किया, लेकिन आखिरकार अपने फैमिली बिजनेस को बढ़ाने का ही काम शुरू किया.
Tags: Business news, Jodhpur News, Royal wedding, Unique weddingFIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 15:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed