आरबीआई ने बंद कर दिया ये बैंक हजारों खाते सीज अपना ही पैसा निकालने पर रोक

RBI in Action : रिजर्व बैंक ने पर्याप्‍त पूंजी के अभाव और बिजनेस करने में असमर्थ एक और सहकारी बैंक पर सेवाएं देने से रोक लगा दी है. साथ ही कहा है कि बैंक के ग्राहक अब न तो इसमें सीधे तौर पर पैसे जमा कर सकेंगे और न ही इन पैसों की निकासी हो सकेगी.

आरबीआई ने बंद कर दिया ये बैंक हजारों खाते सीज अपना ही पैसा निकालने पर रोक