पेंशनधारकों के लिए बड़ी खबर! अब देश के किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे पैसा

Pension Rule : देश के करीब 78 लाख पेंशनधारकों के लिए बड़ी खबर है. सरकार ऐसी व्‍यवस्‍था कर रही है कि अब देश के किसी भी बैंक या शाखा से आप पेंशन निकाल सकेंगे. इतना ही नहीं पेंशन के सत्‍यापन का काम भी आधार के जरिये किया जा सकेगा.

पेंशनधारकों के लिए बड़ी खबर! अब देश के किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे पैसा
हाइलाइट्स ईपीएफओ अगले साल से नया पेंशन नियम लागू कर रहा है. इसका फायदा देश के 78 लाख पेंशनधारकों को मिलेगा. नए नियम के तहत देश के किसी भी बैंक से पेंशन निकाल सकेंगे. नई दिल्‍ली. देश के लाखों पेंशनधारकों की सबसे बड़ी समस्‍या जल्‍द हल होने वाली है. श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की पेंशन योजना के दायरे में आने वाले पेंशनभोगी जनवरी से किसी भी बैंक या उसकी शाखा से पेंशन ले सकेंगे. अभी पेंशनधारकों को उसी बैंक या शाखा में जाकर अपनी पेंशन निकालनी पड़ती है, जहां उनका खाता खुला हुआ है. इससे ज्‍यादातर पेंशनधारकों को दिक्‍कत होती है, क्‍योंकि अगर वे अपनी जगह बदलते हैं तो भी उन्‍हें पेंशन लेने के लिए उसी बैंक या शाखा में जाना पड़ता है. श्रम मंत्रालय ने कहा कि मांडविया ने कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस) 1995 के लिए एक केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (सीपीपीएस) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. वह ईपीएफओ के शीर्ष निर्णय लेने वाले निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) के चेयरपर्सन भी हैं. बयान के अनुसार, केंद्रीकृत पेंशन भुगतान व्यवस्था से पूरे देश में किसी भी बैंक या किसी भी शाखा के माध्यम से पेंशन का वितरण हो सकेगा. लंबे समय से कायम है समस्‍या मंत्री ने कहा, ‘सीपीपीएस की मंजूरी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के आधुनिकीकरण की दिशा में मील का पत्थर है. इसके तहत पेंशनधारक देश में कहीं भी, किसी भी बैंक, किसी भी शाखा से अपनी पेंशन प्राप्त कर सकेंगे. यह पहल लंबे समय से चली आ रही पेंशधारकों की समस्याओं का समाधान करती है. यह व्यवस्था एक निर्बाध और कुशल वितरण प्रणाली सुनिश्चित करती है.’ ये भी पढ़ें – भारत में दूसरी नहीं कोई ऐसी कंपनी, सरकार बेच रही हिस्सेदारी, आपके पास भी खरीदने का मौका 78 लाख लोगों को होगा फायदा केंद्रीय मंत्री ने कहा, यह ईपीएफओ को अपने सदस्यों और पेंशनधारकों की जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए अधिक मजबूत, उत्तरदायी और तकनीक-सक्षम संगठन में बदलने के हमारे प्रयासों की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली से ईपीएफओ के 78 लाख से अधिक ईपीएस-95 पेंशनधारकों को लाभ होने की उम्मीद है. केंद्रीकृत प्रणाली पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) को एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय में स्थानांतरित करने की आवश्यकता के बिना पूरे देश में पेंशन का निर्बाध वितरण सुनिश्चित करेगी. घर लौटने वालों को फायदा यह उन पेंशनधारकों के लिए बड़ी राहत होगी जो सेवानिवृत्ति के बाद अपने गृहनगर चले जाते हैं. यह सुविधा एक जनवरी, 2025 से ईपीएफओ की चल रही सूचना प्रौद्योगिकी आधुनिकीकरण परियोजना केंद्रीकृत आईटी युक्त प्रणाली (सीआईटीईएस 2.01) के हिस्से के रूप में शुरू की जाएगी. अगले चरण में, सीपीपीएस आधार-आधारित भुगतान प्रणाली (एबीपीएस) में एक सुचारु परिवर्तन लाएगी. अभी काफी मुश्किल है प्रोसेस मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि नई प्रणाली मौजूदा पेंशन वितरण प्रक्रिया से महत्वपूर्ण बदलाव है, जिसके तहत ईपीएफओ के प्रत्येक क्षेत्रीय/क्षेत्रीय कार्यालय को केवल तीन-चार बैंकों के साथ अलग-अलग समझौते करने पड़ते थे. इसमें कहा गया है कि अब पेंशनभोगियों को पेंशन शुरू होने के समय सत्यापन के लिए बैंक शाखा में जाने की जरूरत नहीं होगी और भुगतान जारी होने पर तुरंत जमा कर दिया जाएगा. Tags: Business news, Epfo, Life certificate for pensioners, Pension schemeFIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 18:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed