एक बूंद भी पेट्रोल-डीजल डलवाने की जरूरत नहीं! गन्ने के रस से दौड़ेगी कार
एक बूंद भी पेट्रोल-डीजल डलवाने की जरूरत नहीं! गन्ने के रस से दौड़ेगी कार
Flex Engine Car : केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि भारत में जल्द 100 फीसदी एथनॉल पर चलने वाली कारों का निर्माण शुरू होगा. इसके अलावा बाइक बनाने के लिए भी कई दोपहिया कंपनियां अपना उत्पादन शुरू कर चुकी हैं.
हाइलाइट्स देश में जल्द 100 फीसदी एथनॉल पर चलने वाली कारें बनेंगी. इन कारों में फ्लेक्स इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा. टोयोटा ने औरंगाबाद में 20 हजार करोड़ निवेश का ऐलान किया.
नई दिल्ली. कार और बाइक चलाने वालों को बहुत जल्द महंगे पेट्रोल और डीजल से छुटकारा मिल सकता है. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने खुद इस बात का ऐलान किया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि भारतीय कंपनियां 100 फीसदी एथनॉल पर चलने वाली कारें और बाइक बनाने का काम शुरू कर चुकी हैं. जल्द ही आम आदमी को ऐसी कारें और बाइक मिलनी शुरू हो जाएंगी, जिसमें पेट्रोल और डीजल का इस्तेमाल शून्य हो जाएगा. गडकरी ने तो यहां तक कह दिया कि टाटा और सुजुकी ने ऐसे वाहन बनाने शुरू कर दिए हैं.
गडकरी ने मंगलवार को कहा कि टोयोटा ने इसी तरह के फ्लेक्स इंजन वाली कार बनाई थी, जिसमें 100 फीसदी एथनॉल का इस्तेमाल हो रहा है. इस तरह के वाहन से प्रदूषण भी शून्य रहता है. उन्होंने कहा कि भारतीय कंपनियों ने इस तरह के इंजन वाले वाहनों का निर्माण करने के लिए प्लांट लगाने भी शुरू कर दिए हैं. इसमें इस्तेमाल होने वाले एथनॉल को गन्ने के रस, शीरे और मक्के से बनाया जाता है.
ये भी पढ़ें – शेख हसीना ने तोड़ दिया बांग्लादेश का हसीन सपना! थम गई इकनॉमी, कैसे पूरा होगा 2026 का लक्ष्य
3 कंपनियां शुरू कर चुकीं काम
गडकरी ने कहा कि जापान की ऑटो निर्माता कंपनी टोयोटा ने हाल में ही महाराष्ट्र में फ्लेक्स इंजन वाली कारें बनाने के लिए 20 हजार करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है. इसके अलावा टाटा और सुजुकी ने भी इस तरह के इंजन वाले वाहन बनाने का ऐलान कर दिया है. सुजुकी ने जहां दोपहिया वाहन बनाने की बात कही है तो टाटा फ्लेक्स इंजन वाली कारें बना रही है. बजाज और टीवीएस ने भी ऐसे इंजन वाली बाइक और स्कूटर बनाने की दिशा में काम शुरू किया है.
जगह-जगह लगेंगे एथनॉल पंप
गडकरी ने कहा कि अभी हमारा हर साल 16 लाख करोड़ रुपया सिर्फ पेट्रोल-डीजल आयात करने पर चला जाता है. एक बार फ्लेक्स इंजन वाली करें बननी शुरू हो गईं तो इसका सीधा लाभ किसानों को होगा. जैसे अभी पेट्रोल पंप लगाए जा रहे, उसी तरह किसान जगह-जगह एथनॉल पंप लगाएंगे. यह नया ईंधन पैसों की बचत करने के साथ किसानों की आमदनी बढ़ाने का बड़ा जरिया बन सकता है.
बदल जाएगी एग्री इकनामी
नितिन गडकरी ने कहा कि एथनॉल का प्रोडक्शन और इस्तेमाल बढ़ा तो देश की एग्री इकनॉमी पूरी तरह बदल जाएगी. गन्ने का उत्पादन करने वाले किसानों को नकद मुनाफा मिलना शुरू हो जाएगा. इसके साथ मक्के की खेती करने वालों को फायदा होगा. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अप्रैल, 2022 में ही फ्लेक्स इंजन का इस्तेमाल शुरू हो गया था, लेकिन भारत अब इस तरह के इंजन बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है.
Tags: Business news, Diesel price, Nitin gadkari, Petrol New RateFIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 15:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed