मुकेश अंबानी ने दिखाया रोडमैप अगले 20 साल में कहां खड़ी होगी रिलायंस कंपनी
मुकेश अंबानी ने दिखाया रोडमैप अगले 20 साल में कहां खड़ी होगी रिलायंस कंपनी
RIL AGM : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरपर्सन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) मुकेश अंबानी ने गुरुवार को कंपनी के 47वें एजीएम में भविष्य का रोडमैप दिखाया. उन्होंने कहा कि बीते 20 साल में हम जहां पहुंचे हैं, अगले 20 साल में इससे 10 गुना तेजी से आगे बढ़ेंगे.
हाइलाइट्स रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गुरुवार को 47वें एजीएम का आयोजन किया. इस मौके पर सीएमडी मुकेश अंबानी ने शेयरधारकों को संबोधित किया. उन्होंने कहा- अगले 20 साल में हम दुनिया की टॉप 50 कंपनियों में होंगे.
नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) मुकेश अंबानी ने गुरुवार को कंपनी की 47वीं एजीएम में शेयरधारकों को संबोधित किया. उन्होंने कंपनी के ग्रोथ का श्रेय अपने शेयरधारकों और कर्मचारियों को दिया. इस दौरान मुकेश अंबानी ने अगले 2 दशक में कंपनी की सफलता का रोडमैप भी दिखाया. उन्होंने कहा कि अभी तक हमने जो भी हासिल किया, वह अथक मेहनत और सही दिशा में काम करने का परिणाम है, लेकिन हमारी असल ग्रोथ अभी बाकी है.
मुकेश अंबानी ने कहा कि हमारा भविष्य हमारे भूतकाल के मुकाबले ज्यादा उज्ज्वल दिख रहा है. हमने अभी तक जो कुछ भी हासिल किया, वह काफी नहीं है. आने वाले समय में हमारी सफलता की मंजिल कहीं और होगी. इसके लिए हम अभी से तकनीक और इनोवेशन को अपनाना शुरू कर चुके हैं. इसके बूते ही भविष्य में रिलायंस इंडस्ट्रीज दुनिया की टॉप कंपनियों में शामिल होगी.
ये भी पढ़ें – दशहरा-दिवाली पर उड़कर भी नहीं जा पाएंगे घर! पटना, लखनऊ का हवाई किराया सातवें आसमां पर, ऊपर से फ्लाइट्स कम
क्या है भविष्य का लक्ष्य
मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज बीते दो दशक यानी 20 साल की मेहनत के बाद अब दुनिया की टॉप 500 कंपनियों में शामिल हो चुकी है. अगले 20 साल में हमारा लक्ष्य टॉप 50 कंपनियों में शामिल होने का है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें पूरी रणनीति के साथ काम करना होगा.
कमाई का लक्ष्य और भी बड़ा
आरआईएल के सीएमडी मुकेश अंबानी ने कहा कि टॉप-50 कंपनियों में शामिल होने का हमारा लक्ष्य जितना बड़ा है, उससे कहीं ज्यादा बड़ा हमारी कंपनी की कमाई का लक्ष्य है. हम डीप टेक और एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग की मदद से आने वाले समय में कंपनी को कमाई के मामले में दुनिया की टॉप-30 कंपनियों में पहुंचाने का लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं.
कितनी थी पिछली कमाई
आरआईएल ने चालू वित्तवर्ष की पहली तिमाही में बंपर कमाई की है. इस दौरान कंपनी का राजस्व 11.5 फीसदी बढ़कर 2.58 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया था. कंपनी का EBITDA भी सालाना आधार पर 2 फीसदी बढ़त के साथ 42,748 करोड़ रुपये रहा. इतना ही नहीं कंपनी का शुद्ध मुनाफा भी 4.5 फीसदी की बढ़त के साथ जून में समाप्त पहली तिमाही में 17,445 करोड़ रुपये पहुंच गया था.
(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
Tags: Business news, Mukesh ambani, Reliance AGM, Reliance industriesFIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 14:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed