सिर्फ एक कदम और सरकार ने बचा लिए 4 लाख करोड़! 5 साल में दोगुनी हो जाएगी बचत
Solar Energy Production : केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने दावा किया है कि गैर जीवाश्म यानी कोयले और तेल से अलग नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं से एक साल में देश को 4 लाख करोड़ रुपये की बचत हुई है. अगले 5 साल में इस बचत को दोगुना करने का लक्ष्य है.
