आज बन जाएगी बिहार में नई सरकार लेकिन चुनाव में कितना पैसा खर्च हुआ
Election Expenditure in Bihar : बिहार का चुनाव खत्म और आज शाम तक परिणाम भी आ जाएंगे. नई सरकार बनने के साथ ही यह तय हो जाएगा कि अगले 5 साल बिहार में किसका राज होगा. लेकिन, इन सभी के बीच यह सवाल लोगों के मन में जरूर घूम रहा होगा कि प्रचार में मंडराते हेलीकॉप्टर के बीच आखिर कितने रुपये का खर्चा आया.