Zara Nike सहित सभी विदेशी ब्रांड को सरकार का झटका कंपनियां क्यों परेशान
GST on Garment : जीएसटी परिषद ने गारमेंट पर टैक्स की दर 12 से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया है. इसका असर विदेशी ब्रांड के कपड़ों पर पड़ेगा, क्योंकि इस ब्रांड के ज्यादातर कपड़े 29 डॉलर यानी 2,500 रुपये से अधिक होते हैं.
