सरकार ने दी ढील तो लोगों ने एक महीने में खरीद डाला 126 लाख करोड़ का सोना

Record Gold Demand : देश में सोने की रिकॉर्ड डिमांड के चलते नवंबर महीने में ही करीब सवा लाख करोड़ रुपये का सोना आयात किया गया. सरकार के आयात शुल्‍क घटाने और त्‍योहारों व शादियों का सीजन होने की वजह से देश में सोने की खपत कुछ ज्‍यादा ही रही.

सरकार ने दी ढील तो लोगों ने एक महीने में खरीद डाला 126 लाख करोड़ का सोना
नई दिल्‍ली. शादी और त्‍योहारों के सीजन में लोगों ने इतना सोना खरीदा कि रिकॉर्ड ही बना दिया. इसके पीछे एक बड़ी वजह ये भी है कि सरकार ने सोने पर आयात शुल्‍क में ढील दे दी थी. इससे सोना मंगाना और बेचना सस्‍ता हो गया. ऊपर से शादी और त्‍योहारों का सीजन होने की वजह से जमकर खरीद भी हुई. यही कारण है कि नवंबर महीने में ही देश में सोने का आयात चार गुना बढ़कर 14.86 अरब अमेरिकी डॉलर (करीब 1.26 लाख करोड़ रुपये) के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया. वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, मुख्य रूप से त्योहारी सीजन और शादी-विवाह की मांग के कारण सोने का आयात बढ़ा है. इससे पहले नवंबर, 2023 में सोने का आयात 3.44 अरब डॉलर रहा था. कुल मिलाकर चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-नवंबर के दौरान आयात 49 प्रतिशत बढ़कर 49 अरब डॉलर हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 32.93 अरब डॉलर था. ये भी पढ़ें – 25 साल गरीबी और मुश्किलों में जीने के बाद मिली करोड़ों की प्रॉपर्टी, फिर लिया ऐसा फैसला कि सन्‍न रह गई दुनिया 25 फीसदी का दिया रिटर्न मंत्रालय के अनुसार, लगभग 25 प्रतिशत औसत वार्षिक रिटर्न के साथ सोना 2024 (नवंबर तक) में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली संपत्तियों में से एक है. अधिक आयात एक सुरक्षित संपत्ति के रूप में कीमती धातु में निवेशकों के मजबूत भरोसे का संकेत देता है. इसके अलावा वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण संपत्ति विविधीकरण के लिए सोने की खरीद, बैंकों की बढ़ती मांग और सीमा शुल्क में कटौती के चलते भी इस कीमती धातु की चमक बढ़ी है. दिल्‍ली में 23 फीसदी चढ़ी कीमत आंकड़े बताते हैं कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में इस साल 2024 में अब तक सोने की कीमतें 23 प्रतिशत बढ़कर 78,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई हैं. बजट में सरकार ने सोने के आयात पर शुल्क को 15 प्रतिशत से घटाकर छह प्रतिशत कर दिया था. इसके बाद विदेश से सोना मंगाना सस्‍ता हो गया और घरेलू बाजार में भी कीमतों में करीब 6 हजार रुपये की गिरावट आई. इस कारण भारत का सोना आयात 2023-24 में 30 प्रतिशत बढ़कर 45.54 अरब डॉलर हो गया था. कहां से आता है सबसे ज्‍यादा सोना अगर देश में आयात की बात की जाए तो स्विट्जरलैंड सोने के आयात का सबसे बड़ा स्रोत है, जिसकी हिस्सेदारी हमारे कुल आयात में लगभग 40 प्रतिशत है. इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात (16 प्रतिशत से अधिक) और दक्षिण अफ्रीका (लगभग 10 प्रतिशत) का नंबर आता है. देश के कुल आयात में इस कीमती धातु का हिस्सा 5 प्रतिशत से अधिक है. सोने के आयात में उछाल ने देश के व्यापार घाटे (आयात और निर्यात के बीच का अंतर) को नवंबर में रिकॉर्ड 37.84 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचा दिया है. Tags: Business news, Gold investment, Gold price News, Gold Prices TodayFIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 12:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed