3 बार के सीएम अरविंद केजरीवाल के पास कितनी प्रॉपर्टी क्या है अभी सैलरी
3 बार के सीएम अरविंद केजरीवाल के पास कितनी प्रॉपर्टी क्या है अभी सैलरी
CM Arvind Kejriwal Net Worth : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने इस्तीफे की बात कहकर राजनीतिक महकमे में सरगर्मी बढ़ा दी है. 3 बार मुख्यमंत्री बनने वाले केजरीवाल ने अपना पद छोड़ने की बात कही है. ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि एक दशक से ज्यादा समय से सीएम रहे केजरीवाल के पास अब तक कितनी संपत्ति आई है.
हाइलाइट्स सीएम केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की बात कही है. 2020 के चुनाव में दिए हलफनामे में कुल 3.44 करोड़ संपत्ति बताई. बतौर सीएम उन्हें हर महीने करीब 4 लाख रुपये सैलरी मिलती है.
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं. शराब घोटाले के आरोप में करीब 4 महीने बाद जेल से बाहर निकले सीएम केजरीवाल ने अपने इस्तीफे का ऐलान कर राजनीति जगत में हलचल पैदा कर दी है. ऐसे में आम आदमी के मन में एक सवाल जरूर पैदा होता है कि 3 बार दिल्ली के मुख्यमंत्री रहकर केजरीवाल ने अब तक कितना पैसा और प्रॉपर्टी बनाया. बतौर मुख्यमंत्री उन्हें कितनी सैलरी मिलती है और क्या-क्या सुविधाएं दी जाती हैं.
आपको बता दें आईआईटी खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने वाले सीएम केजरीवाल राजनीति में आने से पहले भारतीय राजस्व सेवा में अधिकारी थे. उन्होंने साल 2012 में राजनीति में कदम रखा और ‘आप आदमी पार्टी’ नाम से राजनीतिक दल बनाया. केजरीवाल अभी इस पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हैं. करीब 100 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में सीबीआई ने पर मुकदमा चलाया था और चार महीने पहले तिहाड़ जेल भेज दिया था.
ये भी पढ़ें – छठ पर इस साल लोग कैसे जाएंगे घर, ट्रेन में मिल जाएगा टिकट? jharkhabar.com इंडिया चौपाल में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्या बताया
बतौर सीएम कितनी सैलरी
अरविंद केजरीवाल की कमाई की बात करें तो सबसे पहले उनकी सैलरी की जानकारी देते हैं. दिल्ली के सीएम को बतौर सैलरी हर महीने 4 लाख रुपये मिलते हैं. इसके रहने के लिए सरकारी बंगला, गाड़ी और ड्राइवर सहित अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं. इन खर्चों के लिए भत्ता भी मिलता है, जिसमें सिक्योरिटी, ट्रैवल भी शामिल है. जैसा कि केजरीवाल ने ऐलान किया है तो सीएम पद छोड़ने के बाद उन्हें सिर्फ विधायक की सैलरी और भत्ते ही दिए जाएंगे.
कितनी संपत्ति बनाई
साल 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम केजरीवाल ने अपनी संपत्ति का हलफनामा दिया था. इसमें बताया था कि उनकी कुल संपत्ति करीब 3.44 करोड़ रुपये है. इससे पहले 2015 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने 2.1 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई थी. इस तरह 5 साल में उनकी संपत्ति में 1.30 करोड़ का इजाफा हुआ. आपको जानकर हैरानी होगी कि केजरीवाल के पास न तो कार है और न ही अपना घर. हां, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल के नाम पर गुरुग्राम में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का बंगला है, जो 2010 में 60 लाख रुपये में खरीदा था.
खाते में कितना पैसा
आपको जानकर यकीन नहीं होगा, लेकिन केजरीवाल ने चुनावी हलफनामे में बताया था कि उनके खाते में सिर्फ 12 हजार रुपये जमा हैं, जबकि पत्नी के खाते में 9 हजार कैश हैं. हालांकि, केजरीवाल के परिवार में कुल 6 खाते हैं, जिसमें 33 लाख रुपये से ज्यादा जमा थे. सबसे बड़ी बात ये है कि उन पर कोई कर्ज नहीं है और फैमिली में करीब 32 लाख रुपये का सोना है. उनकी पत्नी के नाम से 15 लाख रुपये का म्यूचुअल फंड भी है.
Tags: Arvind kejriwal, Business news, CM Arvind KejriwalFIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 13:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed