सामने आ गई टाटा समूह के अंदर की बात एक पत्र ने साफ कर दिया मामला
Tata Group Row : टाटा समूह में पिछले दिनों उपजे विवाद को लेकर एक वरिष्ठ अधिकारी ने नोएल टाटा सहित सभी ट्रस्टियों को पत्र लिखा है. इसमें बताया है कि 11 सितंबर की बैठक के बाद से मीडिया में गर्म कयासों का बाजार पूरी तरह निराधार है.