450 करोड़ के चिटफंड घोटाले से जुड़ा शुभमन गिल का नाम! 3 और क्रिकेटर शामिल
450 करोड़ के चिटफंड घोटाले से जुड़ा शुभमन गिल का नाम! 3 और क्रिकेटर शामिल
Chit Fund Scam : गुजरात सीआइडी पुलिस एक ऐसे मामले की जांच कर रही है, जिसमें 450 करोड़ रुपये के घोटाले का खुलासा हुआ है. इस चिटफंड घोटाले में क्रिकेटर शुभमन गिल सहित 4 खिलाडि़यों के नाम आ रहे हैं.
नई दिल्ली. गुजरात में हुए एक बड़े चिटफंड घोटाले में क्रिकेटर शुभमन गिल सहित 4 खिलाडि़यों के नाम आ रहे हैं. गुजरात की सीआईडी जल्द ही इस मामले में शुभमन सहित चारों क्रिकेटरों को समन जारी कर सकती है. गुजरात सीआईडी क्राइम ब्रांच 450 करोड़ रुपये के पॉन्जी स्कीम की जांच कर रही है और इस घोटाले के मास्टरमाइंड की भी जांच की जा रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सीआईडी शुभमन गिल के अलावा गुजरात टाइटंस के 3 और खिलाडि़यों साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया और मोहित शर्मा को भी समन जारी कर सकती है.
गुजरात के प्रमुख अखबार अहमदाबाद मिरर के अनुसार, सीआईडी क्राइम ब्रांच ने इस घोटाले के प्रमुख आरोपी भुपिंदरसिंह जाला से पूछताछ के दौरान चारों क्रिकेटरों के नामों का खुलासा किया. जाला ने पुलिस को बताया कि उसने शुभमन गिल सहित चारों क्रिकेटरों को उनके निवेश पर मोटा रिटर्न दिया है. आरोप है कि जाला ने गुजरात के जिलों में अपने ऑफिस खोलकर 450 करोड़ रुपये का चिटफंड घोटाला किया है. ये ऑफिस तलोद, हिम्मतनगर और वडोदरा में स्थित हैं.
ये भी पढ़ें – किसे मिला जेवर एयरपोर्ट पर तेल सप्लाई का ठेका, 30 साल के लिए हो गया करार, सरकारी है या प्राइवेट कंपनी
एजेंटों के जरिये 6,000 करोड़ का लेनदेन
मुख्य आरोपी जाला ने निवेशकों से धन जुटाने के लिए एजेंटों को नियुक्त किया, जिससे ICICI और IFC बैंकों के माध्यम से 6,000 करोड़ रुपये के लेन-देन हुए. इसमें से 175 करोड़ रुपये की जांच की जा रही है. साल 2024 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने वाले शुभमन गिल ने कथित तौर पर इस योजना में 1.95 करोड़ रुपये का निवेश किया है. मोहित शर्मा, राहुल तेवतिया और साई सुदर्शन ने भी छोटी-छोटी राशियां निवेश की हैं. सीआईडी सभी खिलाड़ियों को पूछताछ के लिए बुलाने की योजना बना रही है.
36 फीसदी रिटर्न का लालच
पुलिस उप महानिरीक्षक (CID-क्राइम) परिक्षिता राठौड़ ने बताया कि जाला ने अपनी कंपनी बीजेड फाइनेंशियल सर्विसेज का इस्तेमाल निवेशकों को ऊंचे मुनाफे का लालच देकर फंसाने के लिए किया. जांच में पता चला है कि जाला ने 100 करोड़ रुपये की संपत्ति, जिसमें चल और अचल संपत्तियां शामिल हैं, हासिल की, लेकिन निवेशकों से किए गए वादे पूरे नहीं किए. इस मामले में सात अन्य व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया है. CID का कहना है कि जाला ने 36% वार्षिक रिटर्न का वादा करके बड़े पैमाने पर निवेश कराया था.
आगे और खुलासों की संभावना
CID अधिकारियों ने चल रही जांच में खिलाड़ियों के सहयोग की अहमियत पर जोर दिया. उनका कहना है कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी और भी खुलासे होने की संभावना है. इसकी शुरुआत खिलाडि़यों के साथ बातचीत के जरिये की जाएगी. इससे पता चलेगा कि योजना में असल में कितने रुपये की घपलेबाजी की गई है. फिलहाल यह घोटाला 450 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जो आगे और बढ़ सकता है.
Tags: Chit fund scam, Cricket Samrat Magazine, Shubhman GillFIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 16:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed