इंडसइंड बैंक ने बढ़ाई चिंता! क्‍या सच में सुरक्षित है एफडी में जमा पैसा

FD Safe or Not : कभी पीएमसी तो कभी न्‍यू इंडिया कॉरपोरेशन बैंक या फिर यस बैंक और अब इंडसइंड बैंक. इन सभी कहानियां एक जैसी हैं, जिसमें गलती तो बैंक का कोई अधिकारी करता है और इसकी सजा ग्राहकों को मिलती है. इंडसइंड जैसे बड़े बैंक पर छाए संकट के बाद यह सवाल फिर उठ खड़ा हुआ है कि क्‍या बैंकों में जमा आपकी एफडी का पैसा वाकई सुरक्षित है.

इंडसइंड बैंक ने बढ़ाई चिंता! क्‍या सच में सुरक्षित है एफडी में जमा पैसा