अमेरिका खुद खरीद रहा रूस से सामान और भारत पर लगाया जुर्माना झूठे निकले ट्रंप
America-Russia Trade : एक तरफ तो अमेरिका ने भारत पर यह कहकर पेनाल्टी लगा दी कि वह रूस के साथ प्रतिबंध के बावजूद कारोबार करता है. लेकिन, यह नहीं बताया कि अमेरिका खुद रूस के साथ कारोबार कर रहा है. वह भी हजारों करोड़ रुपये का, तो भी अमेरिकी कंपनियों पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगाया.
