दिल्‍ली-गुजरात या मुंबई नहीं इस राज्‍य में रहते हैं देश के सबसे अमीर लोग!

Highest Per Capita Income : मुंबई अगर सबसे ज्‍यादा अरबपतियों का शहर है तो गुजरात सबसे ज्‍यादा उद्यमियों वाला राज्‍य माना जाता है. लेकिन, बात जब प्रति व्‍यक्ति आय की आती है तो ये दोनों ही राज्‍य काफी पीछे नजर आते हैं. इस सूची में पहले और दूसरे पायदान दो छोटे राज्‍य काबिज हैं.

दिल्‍ली-गुजरात या मुंबई नहीं इस राज्‍य में रहते हैं देश के सबसे अमीर लोग!
हाइलाइट्स सूची में पहले स्‍थान पर पूर्वोत्‍तर का राज्‍य सिक्किम है. यहां प्रति व्‍यक्ति औसत कमाई सालाना 7,21,353 रुपये है. दूसरे पायदान पर पर्यटन शहर वाला राज्‍य गोवा है. नई दिल्‍ली. आपको एक हैरानी वाली बात बताऊं, देश में सबसे ज्‍यादा अरबपतियों का शहर मुंबई प्रति व्‍यक्ति कमाई के मामले में फिसड्डी निकला और उसका नाम तो टॉ-10 में शामिल नहीं है. देश में सबसे ज्‍यादा प्रति व्‍यक्ति आय वाले राज्‍यों में पहला दूसरा नंबर ऐसे राज्‍यों का आता है, जिसमें एक भी महानगर नहीं है. कारोबारियों का प्रदेश कहलाने वाला गुजरात इस लिस्‍ट में आठवें नंबर आता है तो यूपी-बिहार दौड़ में ही शामिल नहीं हैं. ये आंकड़े सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्‍वयन मंत्रालय ने जारी किए हैं. सरकार की ओर से जारी सबसे ज्‍यादा प्रति व्‍यक्ति आय वाले राज्‍यों की सूची में पहले स्‍थान पर पूर्वोत्‍तर का राज्‍य सिक्किम है. इस राज्‍य में प्रति व्‍यक्ति औसत कमाई सालाना 7,21,353 रुपये है. वहीं, दूसरे पायदान पर पर्यटन शहर वाला राज्‍य गोवा है. यहां प्रति व्‍यक्ति सालाना औसत कमाई 6,94,710 रुपये बनती है. लिस्‍ट देखकर तब हैरानी होती है, जबकि मुंबई जैसे सबसे ज्‍यादा अरबपतियों वाले शहर और नागपुर जैसे औद्योगिक सिटी वाले महाराष्‍ट्र का नाम शीर्ष 10 में भी शामिल नहीं है. ये भी पढ़ें – 2 रुपये वाला शेयर 2000 तक पहुंचा, ये हैं कोरोना काल के असली मल्टीबैगर शेयर, 4 साल में 50 गुना तक किया पैसा किस पायदान पर राजधानी दिल्‍ली इस सूची में तीसरे पायदान पर आती है देश की राजधानी दिल्‍ली. यहां प्रति व्‍यक्ति सालाना औसत कमाई 5,55,270 रुपये बताई जाती है. वित्‍तवर्ष 2022-23 में पहले पायदान पर रहने वाला तेलंगाना राज्‍य इस बार चौथे पायदान पर पहुंच गया है. यहां प्रति व्‍यक्ति औसत सालाना कमाई 3,93,835 रुपये है, जबकि दो साल पहले तक यह आंकड़ा 3,08,732 रुपये रहा था. टॉप-10 में दक्षिण के 4 राज्‍य शीर्ष 10 राज्‍यों की सूची में दक्षिण भारत के 4 राज्‍य शामिल हैं. तेलंगाना चौथे पायदान पर तो कर्नाटक पांचवें स्‍थान पर है, जहां प्रति व्‍यक्ति आय 3,84,871 रुपये है. इसके अलावा तमिलनाडु 7वें पायदान पर है, जहां प्रति व्‍यक्ति आमदनी 3,58,809 रुपये सालाना बताई जाती है. सूची में 9वें स्‍थान पर एक और दक्षिण राज्‍य केरल शामिल है. इस राज्‍य में प्रति व्‍यक्ति आमदनी सालाना 3,46,608 रुपये है. कहां है उद्योगपतियों का राज्‍य गुजरात वैसे तो गुजरात को देश के उद्योगपतियों का राज्‍य माना जाता है, लेकिन प्रति व्‍यक्ति आमदनी के मामले में यह प्रदेश 8वें पायदान पर आता है. यहां हर व्‍यक्ति सालाना औसतन 3,57,398 रुपये कमाता है. टॉप-10 में हरियाणा ने भी जगह बनाई है, जो 3,80,223 रुपये प्रति व्‍यक्ति आमदनी के साथ 6वें पायदान पर है. लिस्‍ट में 10वें पायदान पर पहाड़ी राज्‍य हिमाचल प्रदेश है, जहां प्रति व्‍यक्ति आय 3,13,491 रुपये सालाना बताई जाती है. Tags: Business news, Per capita GDPFIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 14:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed