चुनाव से पहले जनता ने दिया तोहफा! पहली बार सरकार को इतनी रिकॉर्डतोड़ कमाई

GST Collection : चुनावों के बीच सरकार को बड़ा तोहफा मिला है. अप्रैल में पहली बार जीएसटी वसूली का आंकड़ा 2 लाख करोड़ के पार गया है. वित्‍त मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि पिछले साल से 12 फीसदी ज्‍यादा जीएसटी वसूली हुई है और 7 साल में पहली बार 2 लाख करोड़ के ऊपर का आंकड़ा आया है.

चुनाव से पहले जनता ने दिया तोहफा! पहली बार सरकार को इतनी रिकॉर्डतोड़ कमाई
हाइलाइट्स अप्रैल, 2024 में कुल जीएसटी वसूली 2.1 लाख करोड़ रुपये रही. पिछले साल अप्रैल के मुकाबले 12.4 फीसदी ज्‍यादा है. इस साल जीएसटी पिछले साल के मुकाबले 13.4 फीसदी बढ़ गया. नई दिल्‍ली. देश में चुनाव का सीजन चल रहा है और इसी बीच सरकार के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. जनता ने चुनावों के दौरान सरकार का खजाना भर दिया है. आंकड़े बताते हैं कि पहली बार सरकार को इतनी रिकॉर्डतोड़ कमाई हुई है. वित्‍त मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि 7 साल में पहली बार जीएसटी वसूली 2 लाख करोड़ रुपये के पार गई है. अप्रैल, 2024 में कुल जीएसटी वसूली 2.1 लाख करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल अप्रैल के मुकाबले 12.4 फीसदी ज्‍यादा है. इसमें सबसे ज्‍यादा योगदान घरेलू लेनदेन का रहा है, जो पिछले साल के मुकाबले 13.4 फीसदी बढ़ गया. पिछले साल अप्रैल में सरकार को 1.87 लाख करोड़ रुपये की जीएसटी वसूली हुई थी. वित्‍त मंत्रालय ने 1 मई को जारी नोटिफिकेशन में बताया कि रिफंड देने के बाद अप्रैल महीने की शुद्ध जीएसटी वसूली 1.92 लाख करोड़ रुपये रही है. यह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 17.1 फीसदी ज्‍यादा है. साल 2017 में जबसे जीएसटी कानून लागू हुआ है, हर साल इसकी रकम बढ़ती जा रही है. 2017-18 में जहां औसत जीएसटी वसूली 1 लाख करोड़ रुपये से कम ही रहती थी. वहीं, कोरोनाकाल के बाद 2020-21 से यह लगातार बढ़ रहा है. वित्‍तवर्ष 2022-23 में तो जीएसटी वसूली औसतन 1.51 लाख करोड़ रुपये हर महीने रही है. ये भी पढ़ें – हाईवे के किनारे बसेंगे ‘गांव’, होटल, वर्कशॉप, पेट्रोल पंप के साथ ही सजेगी फल-सब्‍जी व मिठाई की दुकान भी मार्च से भी 18 फीसदी ज्‍यादा चालू वित्‍तवर्ष 2024-25 के पहले महीने में ही जीएसटी वसूली 2 लाख करोड़ से ज्‍यादा पहुंच गई है. यह बीते मार्च महीने में हुई 1.78 लाख करोड़ से भी 17.81 फीसदी ज्‍यादा है. सबसे ज्‍यादा जीएसटी वसूली महाराष्‍ट्र से हुई है, जो इस साल अप्रैल में 37,671 करोड़ रुपये पहुंच गई है. यह पिछले साल के मुकाबले 13 फीसदी ज्‍यादा है. कहां से हुई कितनी वसूली कुल जीएसटी वूसली में से इस बार सेंट्रल जीएसटी का कलेक्‍शन 43,846 करोड़ रुपये, स्‍टेट जीएसटी 53,538 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी 99,623 करोड़ रुपये रहा. इसमें 37,826 करोड़ रुपये आयात किए गए वस्‍तुओं पर मिले हैं. इसके अलावा जीएसटी सेस के रूप में 13,260 करोड़ रुपये की और वसूली हुई है. वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर बताया कि जीएसटी कलेक्‍शन ने पहली बार 2 लाख करोड़ का लैंडमार्क तोड़ा है. राज्‍यों और केंद्र को कितना पैसा मिला अप्रैल में केंद्र सरकार ने एकीकृत जीएसटी में से 50,307 करोड़ रुपये बतौर केंद्रीय जीएसटी सेटलमेंट किया है, जबकि राज्‍यों को 41,600 करोड़ रुपये दिया है. इस तरह, राज्‍यों की कुल जीएसटी वसूली 95,138 करोड़ रुपये पहुंच गई. वहीं, केंद्र को कुल 94,153 करोड़ रुपये की जीएसटी वसूली हुई है. आपने देखा होगा कि जब आपको जीएसटी वसूली का बिल मिलता है तो उसमें राज्‍य और केंद्र दोनों का ही हिस्‍सा शामिल होता है. . Tags: Business news in hindi, Finance ministry, FM Nirmala Sitharaman, Gst, GST collection, Gst latest newsFIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 14:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed