पिंकसिटी में बदलेगी ई-रिक्शा व्यवस्था हर इलाके में अलग-अलग रंग के चलेंगे
पिंकसिटी में बदलेगी ई-रिक्शा व्यवस्था हर इलाके में अलग-अलग रंग के चलेंगे
Jaipur News : राजस्थान की राजधानी जयपुर में अब ई-रिक्शा की व्यवस्था बदलने जा रही है. पिंकसिटी में अब हर इलाके में अलग-अलग रंग के ई-रिक्शा चलेंगे. जयपुर कलेक्टर ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है.
जयपुर. गुलाबी नगरी जयपुर शहर में अब ई-रिक्शा की व्यवस्था बदलने जा रही है. इसको लेकर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने अधिसूचना जारी कर दी है. जयपुर में अब जोन के अनुसार अलग-अलग कलर के ई-रिक्शा संचालित होंगे. इनकी संख्या और कलर कोड तय कर दिया गया है. अब आप रंग देखकर पहचान पाएंगे कि रिक्शा किस इलाके का है. ये ई-रिक्शा पुलिस थाना सीमा के मुताबिक संचालित होंगे. अब रिक्शे के कलर से आप इलाके को भी पहचान पाएंगे.
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक अब ई-रिक्शा संबंधित जोन के थाना क्षेत्र में ही संचालित हो सकेंगे. इसके तहत जोन एक में जयपुर उत्तर डीसीपी कार्यालय के 9 थाना इलाके शामिल होंगे. इस इलाके में चलने वाले ई-रिक्शा का कलर कोड गुलाबी होगा. यहां 8500 ई-रिक्शा चलेंगे. जोन 2 में जयपुर पूर्व डीसीपी कार्यालय क्षेत्र के 13 पुलिस थाने शामिल होंगे. इन रंग हल्का हरा होगा. इनकी संख्या 7500 होगी.
जोन 3, 4 और 5 में आसमानी, केसरिया तथा हल्के पीले रंग के ई-रिक्शा चलेंगे
जयपुर सेंट्रल के जोन 3 में 12 थाना इलाके शामिल हैं. इनमें भी 7500 ई-रिक्शा चलेंगे. इनका रंग आसमानी होगा. जयपुर दक्षिण डीसीपी के जोन 4 में 7 थाना इलाके शामिल हैं. इनमें 8500 ई-रिक्शा चलेंगे. इन ई-रिक्शा का कलर कोड केसरिया होगा. जयपुर पश्चिम डीसीपी के जोन 5 में 11 पुलिस थाने शामिल हैं. वहां 7500 ई-रिक्शा चलेंगे. उनका कलर कोड हल्का पीला होगा. जबकि जयपुर मेट्रो के स्टेशनों के क्षेत्र में सफेद कलर के 500 ई-रिक्शा चलेंगे.
ई-रिक्शा का किराया बेहद कम होता है
जयपुर में वर्तमान में ई-रिक्शा पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन का बड़ा साधन है. जयपुर में यूं तो नगरीय परिवहन के लिए रोडवेज की लो-फ्लोर बसें, प्राईवेट बसें और मेट्रो ट्रेन चलती हैं. इनके साथ ही साधारण ऑटो के साथ ही साइकिल रिक्शा भी चलते हैं. लेकिन बीते कुछ बरसों से ई-रिक्शा का चलन बढ़ा है. ये वायु और ध्वनी प्रदूषण कम करते हैं. वहीं इनका किराया भी बेहद कम है. लिहाजा लोग इनका उपयोग ज्यादा करते हैं. लेकिन ई-रिक्शा की बढ़ती भीड़ के कारण फैल रही अव्यवस्था और उनकी आवश्यक निगरानी के मद्देनजर ये कदम उठाया गया है.
Tags: Big news, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 11:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed