गर्मी में सुलग रहे सोना-चांदी कीमतों में लगी आग 1800 रुपये चढ़े दाम
गर्मी में सुलग रहे सोना-चांदी कीमतों में लगी आग 1800 रुपये चढ़े दाम
Gold Silver Rate Update : गर्मी के बढ़ते पारे के बीच सोना और चांदी तप रहे हैं. दोनों धातुओं की कीमतों में लगातार उछाल दिख रहा है. गुरुवार को घरेलू सराफा बाजार में चांदी 1800 रुपये महंगी और पहली बार 89 हजार के आसपास पहुंच गई है.
हाइलाइट्स चांदी की कीमत में तो आज 1800 रुपये का उछाल आया. इसी तरह सोना 650 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया. ग्लोबल मार्केट में भी सोने की कीमत 2,386 डॉलर प्रति औंस है.
नई दिल्ली. तेज और झुलसती धूप में तपकर सोना ‘कुंदन’ बनता जा रहा तो चांदी की चमक चकाचौंध करने वाली हो गई है. ग्लोबल मार्केट में तेजी की वजह से गुरुवार को घरेलू सराफा बाजार में भी सोना-चांदी महंगे हो गए. चांदी की कीमत में तो आज 1800 रुपये का उछाल आया, जबकि सोना 650 रुपये महंगा हो गया. चांदी पहली बार 88 हजार रुपये प्रति किलोग्राम से ऊपर पहुंच गई है. ग्लोबल मार्केट में भी सोने की कीमत 2,386 डॉलर प्रति औंस पहुंच गई है.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के रुख के अनुरूप बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 1,800 रुपये के उछाल के साथ 88,000 रुपये के स्तर को पार कर 88,700 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. वहीं, सोने की कीमत 650 रुपये की तेजी के साथ 74,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. चांदी में लगातार दूसरे सत्र में बढ़त आई. दिल्ली में चांदी की कीमत 1,800 रुपये बढ़कर 88,700 रुपये प्रति किलोग्राम के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई. पिछले सत्र में यह 86,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
ये भी पढ़ें – क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों के लिए खुशखबरी! सबसे बड़े फ्रॉड के शिकार लोगों को वापस मिलेगा पैसा, साथ में ब्याज भी
कहां पहुंची सोने की कीमत
इस बीच सोने की कीमत 650 रुपये से उछलकर 74,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. पिछले सत्र में यह 73,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. बृहस्पतिवार को सर्राफा में तेजी आई क्योंकि कल के निचले अमेरिकी मुद्रास्फीति आंकड़ों ने सितंबर की शुरुआत में ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ा दी है. अप्रैल में अमेरिकी मुद्रास्फीति दर छह महीने में पहली बार गिर गई है.
क्या बोल रहे एक्सपर्ट
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘आर्थिक आंकड़े जारी होने के बाद, अमेरिकी डॉलर सूचकांक पांचवें सप्ताह के निचले स्तर पर फिसल गया और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट आई, जो कीमती धातु के लिए भी सकारात्मक है.’अंतरराष्ट्रीय बाजार, कॉमेक्स में सोना हाजिर 2,386 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद से 21 डॉलर मजबूत है. चांदी भी बढ़कर 29.55 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई. पिछले सत्र में यह 28.80 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी.
एलकेपी सिक्योरिटीज में जिंस एवं मुद्रा के शोध विश्लेषण विभाग के उपाध्यक्ष, जतीन त्रिवेदी ने कहा, ‘सोने की कीमतें कुल मिलाकर सकारात्मक रुख के साथ कारोबार कर रही हैं, उच्चस्तर पर कुछ मामूली मुनाफावसूली हो सकती है, खासकर जब अनुमानित उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) से प्रेरित खरीदारी होती है.’ जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस प्रमुख हरीश वी ने कहा, ‘चांदी की कीमतों में तेजी से वृद्धि, मुख्य रूप से इसके अद्वितीय औद्योगिक गुणों के कारण है, जो इसे सोने से अलग करती है. आपूर्ति खतरे पर चिंता के कारण तांबा, एल्युमीनियम, जस्ता और सीसा जैसी प्रमुख औद्योगिक धातुओं की कीमतें अप्रैल से तेजी से बढ़ी हैं.’
Tags: Business news in hindi, Gold investment, Gold price, Gold price chart, Silver price, Silver Price TodayFIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 21:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed