दिल्ली और मुंबई से पटना का हवाई सफर हुआ महंगा जानिए रांची दरभंगा सहित दूसरे रूट पर कितना बढ़ा किराया
दिल्ली और मुंबई से पटना का हवाई सफर हुआ महंगा जानिए रांची दरभंगा सहित दूसरे रूट पर कितना बढ़ा किराया
यूपी-बिहार (UP-Bihar) जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट (Waiting List in Trains) लंबी हो गई है तो हवाई किराये (Air Fare) ने पिछले तीन साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पिछले तीन सालों से कोरोना के मार से परेशान एयरलाइन कंपनियां त्योहारी सीजन में जमकर मुनाफा कमाना चाह रही है.
नई दिल्ली. देश में त्योहारी मौसम (Festival Seasons)की शुरुआत हो गई है, जो तकरीबन अगले दो महीने तक चलेगा. इस दो महीने में कारोबारियों की जहां चांदी होने वाली है, वहीं आमलोगों को कई तरह की समस्याओं से पार पाना मुश्किल हो रहा है. इन्हीं समस्याओं में एक समस्या है दिवाली (Diwali), छठ और दुर्गा पूजा (Chhath and Durga Puja) में घर जाने की समस्या. आपको बता दें कि यूपी-बिहार (UP-Bihar) जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट (Waiting List in Trains) लंबी हो गई है तो हवाई किराये (Air Fare) ने पिछले तीन साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पिछले तीन सालों से कोरोना के मार से परेशान एयरलाइन कंपनियां त्योहारी सीजन में जमकर मुनाफा कमाना चाह रही है. इसके लिए एयरलाइन कंपनियों ने टिकटों के दाम आसमान पर पहुंचा दिया है. इस समय पटना, लखनऊ, वाराणसी, रांची, देवघर और दरभंगा जाने वाली फ्लाइट्स बेहद महंगी हो गई है.
बता दें कि कोरोना काल में केंद्र सरकार ने देश में हवाई किराये की न्यूनतम और अधिकतम सीमा तय की थी. अब सरकार ने इसे हटा लिया है. इसका असर अब हवाई किराया पर खासकर यूपी, बिहार और झारखंड जाने वाली फ्लाइट्स पर साफ देखा जा रहा है. अगर दिल्ली से पटना का हवाई किराया की बात करें तो यह आम दिनों की तुलना में लगभग 150 फीसदी तक बढ़ गया है. दिल्ली-पटना हीं नहीं दिल्ली-रांची, दिल्ली-वाराणसी, दिल्ली-दरभंगा और दिल्ली-देवघर रूटों पर भी यही हाल है.
विदेश में इस समय ज्यादातर बिजी एयर रूट्स पर हवाई किराया पिछले कुछ वर्षों की तुलना में सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है.
दिल्ली-पटना का हवाई किराया आसमान पर पहुंचा
गौरतलब है कि कोरोना काल में एयरलाइंस कंपनियां किसी यात्री से 40 मिनट से कम की घरेलू उड़ानों के लिए 2,900 रुपये (जीएसटी को छोड़कर) से कम और 8,800 रुपये (जीएसटी को छोड़कर) से अधिक किराया नहीं ले सकती थीं. लेकिन, अब इसकी सीमा हटने के बाद एयरलाइंस कंपनियों ने हवाई किराया आसमान पर पहुंचा दिया है. साथ ही महंगाई के बीच एय़रलाइन कंपनियां Aviation Turbine Fuel से भी परेशान है.
तीन साल पहले हवाई किराया कितना था
देश में इस समय ज्यादातर बिजी एयर रूट्स पर हवाई किराया पिछले कुछ वर्षों की तुलना में सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है. इस समय दिवाली के आस पास हवाई किराया कोरोना काल की तुलना में 40 फीसदी ज्यादा है. वहीं, साल 2019 से अगर इसकी तुलना करें तो हवाई किराया करीब दो से तीन गुना ज्यादा हो गया है.
दिल्ली से पटना जाने के लिए कुछ दिन पहले तक फ्लाइट का टिकट 5000 रुपये के आसपास में मिल रहा था.
दिवाली और छठ में क्यों बढ़ जाता है हवाई किराया
दिल्ली से पटना जाने के लिए कुछ दिन पहले तक फ्लाइट का टिकट 5000 रुपये के आसपास में मिल रहा था. लेकिन, अब इस रूट पर प्रति यात्री तकरीबन 15000 रुपये (टैक्स छोड़कर) बुक किया जा रहा है. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में यह 17000 रुपये को पार कर जाएगा. अगर बात मुंबई-पटना रूट की करें तो कुछ दिन पहले तक 7500 रुपये के आसपास हवाई टिकट मिल रहा था, लेकिन छठ, दिवाली और दशहरा को देखते हुए किराया 20000 रुपये के पार हो गया है. इसी तरह हैदराबाद से पटना, बेंगलूरु से पटना, चेन्नई से पटना जाने वाली फ्लाइट के टिकटों की कीमतें भी दोगुना हो गई है.
ये भी पढ़ें: डीडीए और MCD द्वारा बंद किए गए दिल्ली के 2000 संपत्तियों के सील अब खुलेंगे, जानें डीसीलिंग का पूरा प्रोसेस
पटना, लखनऊ, वाराणसी, रांची, देवघर और दरभंगा जाने वाले फ्लाइट्स का किराया बढ़ाने को लेकर एयरलाइंस कंपनियों के अलग ही तर्क हैं. कंपनियों का मानना है कि हवाई टिकट की कीमतें इसलिए बढ़ रही हैं क्योंकि हवाई किराये का निर्धारण यात्रियों की संख्या और फ्लाइट में उपलब्ध सीटों से होता है. फेस्टिव सीजन में खासकर यूपी-बिहार के रहने वाले लोग देश के दूसरे शहरों से अपने घर को जरूर जाते हैं. यही वजह है कि बड़े शहरों से बिहार, यूपी और झारखंड जाने वाले फ्लाइट्स के किराये में वृद्धि देखी जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Air India Flights, Air Tickets, Airlines, Delhi airport, Delhi-Mumbai, Domestic Flights, Patna airportFIRST PUBLISHED : September 20, 2022, 17:34 IST