Haldwani Jail: कैदी सलीम और नईम ने खूबसूरत चित्रकारी से बदली हल्द्वानी जेल की तस्वीर देखें Video

Haldwani Jail News: हल्द्वानी जेल की दो कैदियों ने सूरत बदल दी है. दरअसल कैदियों द्वारा कुमाऊंनी वेशभूषा में सजी महिलाओं और नंदा राजजात यात्रा की भी सुंदर पेंटिंग बनाई गई हैं. 

Haldwani Jail: कैदी सलीम और नईम ने खूबसूरत चित्रकारी से बदली हल्द्वानी जेल की तस्वीर देखें Video
रिपोर्ट- पवन सिंह कुंवर हल्द्वानी. उत्तराखंड के हल्द्वानी की उप-जेल में बंद दो कैदियों ने जेल की तस्वीर बदल दी है. इस समय जेल की हर दीवार पर कुमाऊंनी संस्कृति की खूबसूरत चित्रकारी नजर आ रही है. किसी को यकीन ही नहीं हो रहा कि यह हल्द्वानी जेल का नजारा है. कैदियों की इस पहल में जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा ने उनकी मदद की और चित्रकारी से जुड़ा सभी सामान उपलब्ध करवाया. दरअसल हल्द्वानी जेल में सजायाफ्ता दो कैदियों सलीम और नईम ने जेल में कुमाऊंनी वेशभूषा में सजी महिलाओं और नंदा राजजात यात्रा की भी सुंदर पेंटिंग बनाई गई हैं. इतना ही नहीं, दोनों ने जेल के मंदिर परिसर को भी अपनी चित्रकारी से सजा दिया है. इसको लेकर जेलर सतीश सुखीजा ने कहा कि इन बंदियों द्वारा जेल में इतनी सुंदर चित्रकारी की गई है, जो वाकई काबिल-ए-तारीफ है. सलीम और नईम ने ज्यादातर चित्र कुमाऊंनी संस्कृति से जुड़े हुए बनाए हैं. दोनों चित्रकारी में माहिर हो गए हैं. दीवारों पर इतनी सुंदर पेंटिंग से पूरी जेल खूबसूरत लग रही है. जेल प्रशासन ने उनको पेंटिंग से जुड़ा सभी सामान मुहैया करवाया था. जेल से छूटने के बाद सलीम और नईम इस दिशा में स्वरोजगार भी कर सकते हैं. कैदी कार्तिक ने सलीम और नईम सिखाया पेंटिंग बनाना जेलर सतीश सुखीजा ने बताया कि जेल में बंद कार्तिक चौहान (बदला हुआ नाम) नाम का एक कैदी सजा काट रहा था, जो अब छूट चुका है. उसने उनसे गुजारिश की थी कि वह अन्य कैदियों को भी जेल में ट्रेनिंग देकर स्केच बनाना और पेंटिंग करना सिखाना चाहता है. इसके बाद कार्तिक ने हल्द्वानी जेल में सजा काट रहे तो सलीम और नईम को क्लास दी. जेल दोष खत्‍म करना है तो आएं हल्द्वानी जेल बता दें कि हल्द्वानी जेल उत्तराखंड की ही नहीं बल्कि देश की पहली ऐसी जेल है, जो आपकी कुंडली के जेल दोष को खत्म करने में आपकी मदद करती है. जेल में मामूली सी रकम देकर एक रात के लिए रुका जा सकता है, जिससे बगैर कोई अपराध किए आपका जेल दोष समाप्त हो सकता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Haldwani news, JailFIRST PUBLISHED : September 20, 2022, 17:30 IST