यूपी में बनेगा बॉलीवुड! दिग्‍गज फिल्‍म प्रोड्यूसर ने किया करार कब होगा तैयार

Noida Film City : यूपी में एक और बॉलीवुड बनाने की तैयारी है. इसकी शुरुआत गुरुवार को उस समय हुई जब निर्माण करने वाली प्रमुख कंपनी भूटानी ग्रुप और बड़े फिल्‍म निर्माता बोनी कपूर के बीच करार हुआ. इसके साथ यूपी सरकार ने रियायती दरों पर जमीन भी दे दी है.

यूपी में बनेगा बॉलीवुड! दिग्‍गज फिल्‍म प्रोड्यूसर ने किया करार कब होगा तैयार
हाइलाइट्स फिल्म सिटी का निर्माण कम से कम 1,510 करोड़ रुपये में होगा. इससे 10 हजार नौकरियों का सृजन होने की उम्मीद है. उत्तर प्रदेश सरकार को 18 प्रतिशत राजस्व हिस्सेदारी मिलेगी. नई दिल्‍ली. यूपी में भी बॉलीवुड बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. यूपी के नोएडा शहर में फिल्म सिटी के निर्माण के लिए फिल्म निर्माता बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स और यमुना प्राधिकरण ने गुरुवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. फिल्म सिटी का निर्माण कम से कम 1,510 करोड़ रुपये के निवेश से किया जा रहा है और इससे 10 हजार नौकरियों का सृजन होने की उम्मीद है. बेव्यू प्रोजेक्ट्स ने 31 जनवरी को ही उत्तर प्रदेश सरकार को 18 प्रतिशत राजस्व हिस्सेदारी के की पेशकश के साथ बोली जीती थी. फिल्‍म सिटी के लिए गुरुवार को हुए करार पर बोनी कपूर और भूटानी समूह के आशीष भूटानी ने हस्ताक्षर किए. ग्रेटर नोएडा स्थित यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरुण वीर सिंह और अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेंद्र भाटिया की उपस्थिति में प्राधिकरण के कार्यालय में हस्ताक्षर किए गए. #WATCH | Filmmaker Boney Kapoor signs a concession agreement with Yamuna Expressway Industrial Development Authority (YEIDA) and takes possession for Noida Film City. pic.twitter.com/Gdq7wp7v1u — ANI (@ANI) June 27, 2024

पास में होगा देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा
भूटानी ने कहा, ‘हम सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनाएंगे जो देश के सबसे बड़े हवाई अड्डे के पास होगी. इसमें कम से कम 1,510 करोड़ रुपये का निवेश होगा. इस नई परियोजना से 10,000 नौकरियों का सृजन होगा.’ परियोजना के नोडल अधिकारी भाटिया ने कहा कि समझौते के साथ ही फिल्म सिटी विकास के पहले चरण के लिए भूमि का हिस्सा रियायती आधार पर सौंप दिया गया है. अब वहां निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा.

कब तक हो जाएगा तैयार
नोडल अधिकारी ने कहा, फिल्‍म सिटी का प्रमुख निर्माण कार्य 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है, जबकि शेष काम उसके बाद होगा. उत्तर प्रदेश सरकार का उपक्रम यीडा 165 किलोमीटर लंबे यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे की जमीन का प्रबंधन करता है. फिल्म सिटी एक सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) वाली परियोजना है.

कितनी जमीन पर बनेगी फिल्‍म सिटी
फिल्म सिटी का निर्माण नोएडा के पास यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे यीडा के सेक्टर-21 में सार्वजनिक-निजी भागीदारी में 1,000 एकड़ भूमि पर किया जाएगा. पहले चरण में करीब 230 एकड़ भूमि पर काम होगा. 1,000 एकड़ भूमि में से 220 एकड़ वाणिज्यिक और 780 एकड़ औद्योगिक इस्तेमाल के लिए होगी.

Tags: Bollywood film, Boney Kapoor, Business news, Film city