75 किलोमीटर की स्पीड से ज्यादा तेज चलाई कार तो भरना पड़ेगा 2000 का जुर्माना
75 किलोमीटर की स्पीड से ज्यादा तेज चलाई कार तो भरना पड़ेगा 2000 का जुर्माना
Speed Limit on Expressway : अगर आप यूपी से दिल्ली तक का सफर करने वाले हैं और इसके लिए अपनी कार का इस्तेमाल कर रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइये. इस रास्ते में पड़ने वाले 2 प्रमुख एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट घटा दी गई है और तोड़ने पर भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा.
नई दिल्ली. अगर आप भी यूपी से दिल्ली के लिए अपनी कार से फर्राटा भरते हैं तो जरा सावधान हो जाइये. सरकार ने अगले 2 महीने तक इस रास्ते पर स्पीड को लेकर नया नियम लागू कर दिया है. आदेश में साफ कहा गया है कि अगर किसी वाहन चालक ने इस लिमिट को तोड़ा तो उस पर 2 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. यह नियम सिर्फ प्राइवेट वाहन चालक पर ही नहीं, बल्कि कॉमर्शियल वाहनों पर भी लागू होगा और उनसे जुर्माना भी ज्यादा वसूला जाएगा.
यह नियम यूपी और दिल्ली के बीच पड़ने वाले 2 एक्सप्रेसवे पर लागू किया गया है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के अलावा यमुना एक्सप्रेसवे पर भी नई स्पीड लिमिट लागू हो गई है. नया नियम सर्दियों में कोहरे और धुंध की वजह से होने वाले एक्सीडेंट पर लगाम कसने के लिए लागू किया गया है. सर्दियों में युमना एक्सप्रेसवे सहित नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भी हादसों की संख्या बढ़ जाती है. इसीलिए ट्रैफिक पुलिस ने स्पीड लिमिट को घटा दिया है.
ये भी पढ़ें – भर गया सरकार का खजाना! साढ़े आठ महीने में वसूल लिए 16 लाख करोड़ के टैक्स, कंपनियों से ज्यादा आम आदमी ने भरा
यमुना एक्सप्रेसवे पर कितनी स्पीड लिमिट
यूपी ट्रैफिक पुलिस ने युमना एक्सप्रेसवे पर कार की स्पीड लिमिट को 100 किलोमीटर प्रति घंटे से घटाकर 75 किलोमीटर कर दिया गया है. इसी तरह, भारी वाहनों की स्पीड लिमिट भी 80 किलोमीटर से घटाकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे कर दिया गया है. अगर किसी वाहन ने इस स्पीड लिमिट से तेज चलाया तो ऑटोमैटिक चालान कट जाएगा.
नोएडा एक्सप्रेसवे पर कितनी लिमिट
ट्रैफिक पुलिस ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भी कार की स्पीड लिमिट को घटा दिया है. इसे हल्के वाहनों जैसे कार आदि के लिए 100 किलोमीटर प्रति घंटे से कम करके 75 किलोमीटर प्रति घंटे कर दिया गया है, जबकि भारी वाहनों जैसे ट्रक-बस की स्पीड लिमिट को 60 किलोमीटर से घटाकर 50 किलोमीटर प्रति घंटे कर दिया गया है.
कब तक लागू और कितना जुर्माना
ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि दोनों ही एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट को 15 दिसंबर से लागू कर दिया गया है और यह 15 फरवरी, 2025 तक लागू रहेगा. इस स्पीड लिमिट को तोड़ने वाले वाहन चालकों पर भारी जुर्माना भी लगेगा. अगर हल्के वाहनों ने नियम तोड़ा तो 2,000 रुपये का जुर्माना लगेगा और भारी वाहनों पर 4,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने नया साइनबोर्ड भी लगाया है.
Tags: Expressway New Proposal, Noida Expressway, Yamuna ExpresswayFIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 06:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed