पता है टोल का ये नियम फ्री में जाने की मिलती है सुविधा NHAI लेता है गारंटी
पता है टोल का ये नियम फ्री में जाने की मिलती है सुविधा NHAI लेता है गारंटी
Free Toll Service : राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण देश में अच्छी सड़कें बनाने के साथ ही टोल टैक्स वसूलने की व्यवस्था भी कर रहा है. टोल वसूली को लेकर 2 ऐसे नियम भी बनाए हैं, जिसका पालन नहीं होने पर वाहन चालक को बिना पैसे चुकाए टोल पार करने की सुविधा मिलती है.
हाइलाइट्स NHAI ने 26 मई, 2021 को एक आदेश पारित कर नियम बताया था. अगर टोल पर 100 मीटर से ज्यादा लंबी लाइन है तो टैक्स नहीं लगेगा. आपको 10 सेकंड से ज्यादा इंतजार करना पड़ा तो भी टैक्स नहीं लगेगा.
नई दिल्ली. देश में आज शायद ही कोई शहर हो, जहां आने-जाने के लिए आपको टोल न चुकाना पड़े. जितनी तेजी से वाहनों की संख्या और एक्सप्रेसवे बढ़ रहे हैं, उतनी ही तेजी से टोल प्लाजा भी बनाए जा रहे हैं. वैसे तो आपने भी कई बार टोल पर पैसा चुकाया होगा, लेकिन क्या आपको इसके 2 नियमों के बारे में पता है, जो आपको फ्री में टोल पार करने की सुविधा देता है. यह कोई कही-सुनी बात नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) खुद इसकी गारंटी लेता है.
दरअसल, NHAI ने 26 मई, 2021 को एक आदेश पारित कर वाहन चालकों को बड़ी सुविधा और अधिकार दिया था. NHAI के इस आदेश में टोल से जुड़े 2 ऐसे नियमों का हवाला दिया गया था, जिसकी मदद से वाहन चालक बिना टोल चुकाए ही बूथ से आगे जा सकते हैं. NHAI ने यह भी कहा था कि अगर वाहन चालकों को इस सुविधा में कोई दिक्कत आती है तो वे सीधे हमारे टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें – 2 रुपये वाला शेयर 2000 तक पहुंचा, ये हैं कोरोना काल के असली मल्टीबैगर शेयर, 4 साल में 50 गुना तक किया पैसा
टोल से दूर खड़े हैं तो…
NHAI ने 3 साल पहले ‘टोल-प्लाजा पर बिना शुल्क दिये वाहन निकालने संबंधित’ नियम जारी किए थे. इसमें बताया था कि अगर टोल पर लंबी लाइन लगी है और आपका वाहन बूथ से 100 मीटर या उससे ज्यादा दूर खड़ा है तो आपको टोल चुकाने की जरूरत नहीं और बिना पैसे दिए जा सकते हैं. इसके लिए हर टोल प्लाजा पर 100 मीटर की दूरी दिखाने के लिए बाकायदा पीली पट्टी भी लगाई जाती है. जाहिर है कि आपकी गाड़ी अगर 100 मीटर से ज्यादा दूरी पर है तो बिना टोल दिए जाने की इजाजत है.
10 सेकंड से ज्यादा इंतजार नहीं
NHAI ने टोल बूथ पर फ्री में जाने के लिए एक और गाइडलाइन बना रखी है. इस गाइडलाइन में कहा गया है कि अगर आपको टोल बूथ पर 10 सेकंड से ज्यादा समय तक इंतजार करना पड़ा तो आप बिना टैक्स चुकाए ही टोल क्रॉस कर सकते हैं. NHAI ने यह भी कहा है कि अगर इन नियमों का फायदा उठाने में आपको कोई समस्या आ रही है तो हमारी हेल्पलाइन 1033 पर संपर्क कर सकते हैं.
वाहन चालक के सामने बड़ी चुनौती
NHAI ने यह नियम तो बना दिया और इसे लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी है, लेकिन आम आदमी और वाहन चालकों के सामने इस सुविधा का फायदा उठाने को लेकर बड़ी चुनौती है. सबसे बड़ी वजह ये है कि देश के लगभग सभी टोल को ठेके पर प्राइवेट कंपनियों को दिया गया है और वहां काम करने वाले कर्मचारियों को इस नियम की जानकारी नहीं है. ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जहां वाहन चालकों के किसी भी तरह के विरोध करने पर टोल बूथ वालों ने मारपीट कर ली है. ऐसे में NHAI को इस गाइडलाइन को लागू करने के लिए बूथ कर्मचारियों के लिए भी स्पष्ट निर्देश जारी करने होंगे.
Tags: Business news, Toll plaza, Toll Tax New RateFIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 17:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed