एलन मस्‍क को मिलेगी रिकॉर्ड सैलरी! हर घंटे खरीद सकते हैं 50 मर्सिडीज कार

Elon Musk Salary : एलन मस्‍क ऐसे ही नहीं दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति हैं. टेस्‍ला के शेयरहोल्‍डर्स ने उनके लिए जो सैलरी पैकेज मंजूर किया है, वह अब तक के इतिहास में सबसे ज्‍यादा है. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि मस्‍क को हर घंटे 50 से ज्‍यादा मर्सिडीज कार खरीदने जितना पैसा मिलेगा.

एलन मस्‍क को मिलेगी रिकॉर्ड सैलरी! हर घंटे खरीद सकते हैं 50 मर्सिडीज कार
हाइलाइट्स उनका पैकेज इतना भारी-भरकम था कि कोर्ट ने रोक लगा दी थी. 6 साल बाद आखिरकार शेयरहोल्‍डर्स ने पैकेज पर अपनी मुहर लगाई. कंपनी के करीब 73 फीसदी शेयरहोल्‍डर्स ने पैकेज को मंजूरी दी है. नई दिल्‍ली. दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्‍क (Elon Musk) का सैलरी पैकेज सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. उनका पैकेज इतना भारी-भरकम था कि इस पर अमेरिका की कोर्ट को रोक तक लगानी पड़ी आखिर 6 साल बाद उन्‍हें हासिल करने में सफलता मिल ही गई. इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी टेस्‍ला (Tesla) के शेयरहोल्‍डर्स ने एलन मस्‍क के 56 अरब डॉलर (करीब 4.64 लाख करोड़ रुपये) सालाना के पैकेज को मंजूरी दे दी है. यह अमेरिका के कॉरपोरेट इतिहास में किसी सीईओ का अब तक का सबसे बड़ा सैलरी पैकेज है. सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स (X) पर एलन मस्‍क ने खुद ट्वीट कर शेयरहोल्‍डर्स को उनका साथ देने के लिए धन्‍यवाद किया. शेयरहोल्‍डर्स ने बुधवार को हुई बैठक में इस पैकेज को मंजूरी दी और गुरुवार को होने वाली मीटिंग में इसका ऐलान हो सकता है. वैसे तो एलन मस्‍क को साल 2018 में ही इस पैकेज को देने के लिए प्रस्‍ताव लाया गया था, लेकिन तक कंपनी के कुछ शेयरहोल्‍डर्स के विरोध की वजह से डेलवेयर कोर्ट के जज ने इस पर रोक लगा दी थी. हालांकि, इस बार मेज्‍योरिटी शेयरहोल्‍डर्स ने अपनी मंजूरियां दे दी हैं. तब लाए गए पैकेज की आज वैल्‍यू 56 अरब डॉलर है, क्‍योंकि 2018 में टेस्‍ला की मार्केट वैल्‍यू 59.1 अरब डॉलर थी, जो आज 570 अरब डॉलर हो गई है. ये भी पढ़ें – 28 लाख वर्गफुट में बनेगा देश का सबसे बड़ा मॉल, वह भी एयरपोर्ट पर, एकसाथ होगी 8000 गाड़ियों की पार्किंग अभी फंस सकता है पेंच एलन मस्‍क के इस भारी-भरकम सैलरी पैकेज पर सिर्फ 73 फीसदी शेयरहोल्‍डर्स ने ही मंजूरियां दी हैं, जबकि अमूमन कॉरपोरेट जगत में इस तरह के पैकेज को 95 फीसदी शेयरहोल्‍डर्स अपनी मंजूरी देते हैं. हालांकि, बहुमत होने की वजह से पैकेज को हरी झंडी मिल चुकी है. बावजूद इसके कंपनी के कुछ बड़े शेयरहोल्‍डर्स जैसे नॉर्वे सॉवरेन वेल्‍थ फंड और कैलीफोर्निया के दो बड़े पेंशन फंड ने इस पैकेज के विरोध में वोट देने की बात कही है. जिन शेयरधारकों ने पैकेज के पक्ष में वोट किया है, उन्‍हें भी सालाना बैठक में अपने वोट बदलने का अधिकार होगा. कंपनी का हेडक्‍वार्टर भी बदलेगा टेस्‍ला के शेयरधारकों ने मस्‍क के पैकेज को मंजूरी देने के साथ कंपनी का लीगल हेडक्‍वार्टर डेलवेयर से टेक्‍सास शिफ्ट करने पर भी मुहर लगा दी है. साथ ही दो बोर्ड मेंबर को री-इलेक्‍ट करने पर भी मंजूरी दे दी है. मस्‍क को मिली इस मंजूरी को कई शेयरधारक कंपनी पर उनकी लीडरशिप की पकड़ से जोड़कर देख रहे हैं. कंपनी के बोर्ड का कहना है कि दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स यह पैकेज डिजर्व करते हैं, क्‍योंकि उन्‍होंने कंपनी की मार्केट वैल्‍यू और प्रॉफिट बढ़ाने में बड़ा योगदान दिया है. फिर कोर्ट पहुंच गए शेयरहोल्‍डर्स जैसे ही कंपनी के बोर्ड और शेयरहोल्‍डर्स ने इस पैकेज को अपनी मंजूरी दी, कुछ शेयरहोल्‍डर्स जो इसके खिलाफ हैं, कोर्ट पहुंच गए. डेलवेयर कोर्ट में फाइल केस में शेयरधारकों ने कहा है कि कंपनी के जिन निदेशकों ने मस्‍क के पक्ष में वोट किया है, वे उनके करीबी हैं और ज्‍यादादर शेयरधारकों को पूरे मामले की जानकारी ही नहीं है. उन्‍होंने कोर्ट से इस मामले को कॉरपोरेट कानून का उल्‍लंघन मानने की अपील की है. शेयरहोल्‍डर्स को मस्‍क की हिस्‍सेदारी पर भी आपत्ति है, जो अभी 20 फीसदी से ज्‍यादा है. पैकेज मिला तो कितनी कमाई फिलहाल शेयरहोल्‍डर्स ने जिस पैकेज को मंजूर किया है, उससे तहत सालाना 56 अरब डॉलर (करीब 4.64 लाख करोड़ रुपये) मिलेंगे. इसका मतलब हुआ कि हर महीने की सैलरी 38,733 करोड़ रुपये होगी और रोजाना 1,291 करोड़ रुपये की कमाई. पैकेज के बाद एलन मस्‍क के खाते में हर घंटे 53.79 करोड़ रुपये आएंगे. इसका मतलब हुआ कि वे 50 से ज्‍यादा मर्सिडीज कार हर घंटे खरीदने जितनी दौलत कमाएंगे. Tags: Business news, Elon Musk, Tesla car, World Richest PersonFIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 11:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed