गंदगी के कारण तालाब के पानी का रंग हो गया काला तुरंत करें ये 5 काम
गंदगी के कारण तालाब के पानी का रंग हो गया काला तुरंत करें ये 5 काम
मत्स्य विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इरफानुल्ला खान बताते हैं कि बारिश के कारण इस मौसम में तालाब के पानी का रंग काला हो सकता है. परंतु कभी-कभी यह भी तालाब की मछलियों को नुकसान पहुंचाता है. वहीं तालाब के पानी का रंग काला होने के पीछे दूसरी सबसे बड़ी वजह तालाब में मौजूद तत्वों में असंतुलन होना है.
रायबरेली. अगर आप भी मछली पालन का काम कर रहे हैं तो इस मौसम में आपको बहुत ही एहतियात बरतने की जरूरत है. क्योंकि मछली पालन का काम जितना मुनाफे वाला है उससे कहीं अधिक इस काम में नुकसान भी उठाना पड़ता है. इसीलिए जरूरी है कि मछली पालक समय-समय पर अपने तालाब की जांच जरूर करें. यदि किसी भी समय आपको तालाब के पानी का रंग काला दिखाई देता है तो इसे नजरअंदाज ना करें. तालाब के पानी का रंग काला होना मछलियों के लिए खतरे का संदेश होता है .इससे मछलियों को काफी नुकसान हो सकता है.
रायबरेली जिले के मत्स्य विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इरफानुल्ला खान बताते हैं कि बारिश के कारण इस मौसम में तालाब के पानी का रंग काला हो सकता है. परंतु कभी-कभी यह भी तालाब की मछलियों को नुकसान पहुंचाता है. वहीं तालाब के पानी का रंग काला होने के पीछे दूसरी सबसे बड़ी वजह तालाब में मौजूद तत्वों में असंतुलन होना है. जिससे तालाब में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है. तालाब के पानी में घुली ऑक्सीजन की कमी होने पर तालाब में मौजूद फायदेमंद बैक्टीरिया नष्ट होने लगते हैं. जिससे तालाब की तली में कीचड़ बढ़ने लगता है. इस वजह से भी तालाब के पानी का रंग काला होने लगता है. या फिर तालाब में पशुओं का गोबर या बाहरी गंदगी, कचड़ा मिलने पर भी तालाब के पानी का रंग काला होने लगता है ,यानी कि दूषित होने लगता है. इससे बचाव के लिए किसान कुछ आसान उपाय अपना सकते हैं. जिससे उन्हें नुकसान का सामना नहीं करना पड़ेगा.
⦁ पानी की गुणवत्ता की जांच करें: नियमित रूप से तालाब के पानी की गुणवत्ता की जांच करें. पानी में ऑक्सीजन का स्तर, pH, और अन्य महत्वपूर्ण तत्वों की जांच करें.
⦁ पानी का फ़्लो सुधारें: तालाब में पानी के फ़्लो को बेहतर बनाएं ताकि ऑक्सीजन की आपूर्ति होती रहे. अगर मछलियां मरने लगे तो, एरेटर या दूसरे एयर वेंटिलेशन उपकरणों की मदद से पानी में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाएं
⦁ जैविक पदार्थों की करें सफाई : तालाब के किनारों और पानी में गिरे पत्ते, पौधे और अन्य जैविक पदार्थों को नियमित रूप से साफ करें. इससे पानी में ऑर्गेनिक पदार्थों की मात्रा कम होगी.
⦁ पानी में डालें चूना : पानी का pH संतुलित करने के लिए चूने का उपयोग करें. यह पानी के कालेपन को कम करने में मदद कर सकता है. 80 किलोग्राम प्रति एकड़ कि दर से तालाब में चूने का प्रयोग करें . इसी के साथ ही तालाब में अधिक धूप आने दें.
⦁ मछलियों की संख्या नियंत्रित करें: तालाब में मछलियों की संख्या को नियंत्रित रखें. अधिक मछलियां पानी में ऑक्सीजन की खपत को बढ़ा देती हैं.
Tags: Agriculture, Local18, Rae Bareli News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 09:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed