124 नई उड़ानों के लिए तैयार होंगे 22 एयरपोर्ट बजट में मिले ₹502 करोड़

Regional Connectivity Scheme: वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रीजनल कलेक्टिविटी स्‍कीम के तहत 22 एयरपोर्ट से 124 नए रूट्स पर विमान सेवा शुरू करने की बात कही है.

124 नई उड़ानों के लिए तैयार होंगे 22 एयरपोर्ट बजट में मिले ₹502 करोड़
Regional Connectivity Scheme: आम आदमी के लिए हवाई यात्रा सुगम बनाने के मकसद से मोदी सरकार ने एक कदम और आगे बढ़ा दिया है. वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्‍तीय वर्ष 2024-24 के लिए प्रस्‍तावित अपने बजट में रीजनल कनेक्टिविटी स्‍कीम – उड़ान के लिए 502 करोड़ रुपए आवंटित किए है. प्रस्‍तावित बजट में इस राशि का उपयोग 22 एयरपोर्ट के जीर्णोद्धार के लिए किया जाएगा. साथ ही, 124 नए रूट्स में उड़ान स्‍कीम के तहत विमानों के परिचालन की तैयारी है. यूनियन बजट 2024-25 में रीजनल केनेक्टिविटी स्‍कीम के तहत आवंटित किए गए 502 करोड़ रुपए का इस्‍तेमाल उत्‍तर पूर्व क्षेत्रों में वायबिलिटी गैप को पूरा करने के लिए भी किया जाएगा. बजट में पूर्वात्‍तर क्षेत्र में एयर कनेक्टिविटी को मजबूत करने और एविएशन इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को मजबूत करने के लिए भी अगल से प्रावधान किए गए हैं. इसके अलावा, यूनियन बजट 2024-25 में कृषि उड़ान स्‍कीम को मजबूत करने के लिए भी एक लाख रुपए का प्रावधान किया गया है. ड्रोन कंपनियों को मिलेगी प्रोत्‍साहन राशि वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ड्रोन और ड्रोन कंपोनेंट से जुड़ी इंडस्‍ट्री या कंपनियों के लिए प्रोत्‍साहन राशि के तौर पर बजट में 57 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. इसके अलावा, बजट 2024-25 में डायरेक्‍टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) के लिए कुल 302.63 रुपए का प्रावधान किया गया है. इस राशि का इस्‍तेमाल ट्रेनिंग प्रोजेक्‍ट, ईजीसीए प्रोजेक्‍ट, डीजीसीए भवन के निर्माण के लिए किया जाएगा. इस राशि में इंटरनेशनल सिविल एविएशन आर्गनाइजेशन के लिए योगदान भी शामिल है. हवाई यात्रा से जुड़़ेंगे एक करोड़ नए यात्री उल्‍लेखनीय है कि एक फरवरी को पेश आंतरिक बजट में 149 एयरपोर्ट के एक्‍सपेंशन के साथ 517 नए रूट्स पर विमान सेवा शुरू करने की बात कही थी. सरकार का अनुमान था कि इस कदम से करीब 1.3 करोड़ नए यात्री हवाई यात्रा का लाभ ले सकेंगे. Tags: Budget session, Civil aviation, Finance minister Nirmala Sitharaman, FM Nirmala SitharamanFIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 14:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed