गोरखपुर विश्वविद्यालय के BBA प्रोग्राम को AICTE से मिली मान्यता
गोरखपुर विश्वविद्यालय के BBA प्रोग्राम को AICTE से मिली मान्यता
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के साथ ही विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में BBA प्रोग्राम की सीटों की संख्या 75 से बढ़ाकर 150 कर दी है. इससे अधिक छात्रों को इस रोजगारपरक कोर्स में दाखिला लेने का अवसर मिलेगा.
गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDUGU) के बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) प्रोग्राम को ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) से मान्यता प्राप्त हो गई है. यह मान्यता विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय के अंतर्गत संचालित व्यवसाय प्रशासन विभाग को दी गई है, जहां 2012-13 से BBA प्रोग्राम संचालित हो रहा है.
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के साथ ही विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में BBA प्रोग्राम की सीटों की संख्या 75 से बढ़ाकर 150 कर दी है. इससे अधिक छात्रों को इस रोजगारपरक कोर्स में दाखिला लेने का अवसर मिलेगा. इसके अलावा, विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में BBA प्रोग्राम के तहत नए कोर्स जैसे लॉजिस्टिक, टूरिज्म, और हेल्थकेयर भी इस सत्र से शुरू किए जा रहे हैं. इन नए कोर्सों का उद्देश्य छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्रदान करना है, जिससे उन्हें बेहतर रोजगार के अवसर मिल सकें.
रोजगार के नए आयाम
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि AICTE की मान्यता प्राप्त होने से BBA प्रोग्राम की प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. इससे विद्यार्थियों का इस प्रोग्राम के प्रति आकर्षण बढ़ेगा और प्लेसमेंट के लिए मल्टीनेशनल कंपनियों में छात्रों को बेहतर अवसर प्राप्त होंगे. कुलपति ने इस उपलब्धि के लिए वाणिज्य संकाय के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, समन्वयक, आचार्य सहित सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है.
Tags: Education, Local18FIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 13:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed