हांगकांग में पसंद आई ऐसी चीज जो IGI पर बन गई बड़ी मुसीबत पति-पत्‍नी अरेस्‍ट

Delhi Airport: हांगकांग में छुट्टियों मनाने गए एक दंपति के लिए उनकी खरीददारी मुसीबत बन गई. दिल्‍ली एयरयपोर्ट पहुंचते ही न केवल इस सामान को जब्‍त कर लिया गया, बल्कि इस दंपति को न केवल गिरफ्तार कर लिया गया. पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें आगे...   

हांगकांग में पसंद आई ऐसी चीज जो IGI पर बन गई बड़ी मुसीबत पति-पत्‍नी अरेस्‍ट
IGI Airport: हांगकांग में पत्‍नी की हर चाहत को पूरी करने की कोशिश एक पति को काफी भारी पढ़ गई. दरअसल, एक भारतीय दंपति छुट्टियां मनाने के लिए हांगकांग गया था. हांगकांग में मौज मस्‍ती के दौरान, पत्‍नी जिस चीज पर हाथ रखती, पति उसे खरीदता चला जाता.  खरीददारी के इस सिलसिले के बीच पत्‍नी ने एक ऐसी चीज खरीद ली, जो वतन वापसी पर न केवल उसके लिए, उसके पति के लिए मुसीबत का सबस बन गई. हालात यहां तक बिगड़ गए कि दिल्‍ली एयरपोर्ट पहुंचते ही इस दंपति को गिरफ्तार कर सारा सामान जब्‍त कर लिया गया.  यह भी पढ़ें: इस एजेंसी के हाथ आई IGIA की ‘विभीषण’, पूछताछ में कर रही है नए-नए खुलासे, इन विदेशी लोगों के इशारे पर करती थी काम… विदेश में बैठे आकाओं के इशारे पर काम करने वाली एक महिला कर्मी को दिल्‍ली एयरपोर्ट से गैर जमानती धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. इस महिला कर्मी पर आरोप है कि उसने आधा दर्जन से अधिक बार एयरपोर्ट में होने वाली गैर कानूनी गतिवि‍धियों में मददगार रही है. पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें. कुछ इस तरह कस्‍टम की रडार में आया दंपति कस्‍टम के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, यह दंपति हांगकांग से आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-1708 से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे थे. एयरक्राफ्ट से बाहर आने के साथ एयर कस्‍टम प्रिवेंटिव टीम की निगाह इस दंपति पर टिक गई. इन पर निगाह टिकने की दो वजह थीं.  पहली- इन दंपति का पहनावा सामान्‍य से थोड़ा अगल था. दूसरा- यह दोनों पति-पत्‍नी मुंह से कम इशारों से अधिक बात कर रहे थे. इसके अलावा, इनकी निगाहें लगातार एयरपोर्ट एराइवल हॉल में तैनात सीआईएसएफ कर्मियों और कस्‍टम के अधिकारियों को तलाश रही थीं.  यह भी पढ़ें: भारी पड़ गई खुद की बिगड़ी हुई चाल, पहले हुई तलाशी और फिर लंबी पूछताछ, गिरफ्तारी के बाद ही थम पाई बात…  दिल्‍ली एयरपोर्ट के एरावइल हॉल में बैगेज बेल्‍ट की तरफ से आ रहे एक मुसाफिर को देखकर एयर कस्‍टम प्रिवेंटिव अधिकारियों की आंखे उसके पैरों पर टिक गई. इस मुसाफिर की चाल को देखकर उन्‍हें यकीन हो गया कि जरूर कुछ न कुछ गड़बड़ है. इसी शक के आधार पर मुसाफिर को हिरासत में लेकर जांच की गई और फिर… विस्‍तृत खबर के लिए क्लिक करें. ग्रीन चैनल तक दोनों पर रखी गई कड़ी नजर कस्‍टम के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, दंपति की हरकतों पर शक होने के बाद एयर कस्‍टम प्रिवेंटिव के अधिकारियों ने ग्रीन चैनल तक दोनों पर कड़ी नजर बनाए रखी. ग्रीन चैनल क्रॉस करते ही इस दंपति को जांच के लिए रोक लिया गया. जिसके बाद, दोनों की तलाशी ली गई.  तलाशी के दौरान पाया गया कि दोनों ने खास तौर पर सिले हुए कपड़े पहने हुए थे. इन कपड़ों में अलग से लेयर बनाकर उसके भीतर स्‍पेशल पॉकेट्स बनाई गईं थी. इन स्‍पेशल पॉकेट्स के भीतर से कस्‍टम के अधिकारियों ने दो घड़ियां और एक खास तरह का पाउडर बरामद किया गया.  यह भी पढ़ें: भाभी के कहने पर गुजराती महिला ने दिखाई होशियारी, अब पीछे पड़ गईं इजराइल की सुरक्षा एजेंसियां, जानें पूरा मामला… गुजरात के आणंद मूल की रहने वाली यह महिला इन दिनों इजराइल की सुरक्षा एजेंसियों ने ब्‍लैकलिस्‍ट कर दिया है. साथ ही, इस भारतीय महिला को लेकर इजराइल के सभी इमीग्रेशन इंट्री प्‍वाइंट्स को सतर्क किया गया है. कौन है यह भारतीय महिला और क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. घड़ियों की कीमत जान दंग हो जाएंगे आप कस्‍टम के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, इस दंपति के कब्‍जे से बरामद दोनों घड़ियों की कीमत किसी को भी चौंकाने के लिए काफी है. वैल्‍यूवेशन के दौरान, इन घड़ियों और पाउडर की कीमत 72,30,173 रुपए आंकी गई है. जिसके दोनों घड़ियों की कीमत करीब 30 लाख तक हो सकती है.  कस्‍टम अधिकारी के अनुसार, इस दंपति के कब्‍जे से बरामद किया गया खास तरह का पाउडर ओस्‍मियम पॉउडर है. एयर कस्‍टम प्रिवेंटिव की टीम ने इनके कब्‍जे से बरामद समान जब्‍त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दोनों से अभी पूछताछ का सिलसिला लगातार जारी है. Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Business news in hindi, CISF, Crime News, Customs, Delhi airport, IGI airportFIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 06:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed