कार शोरूम में गजब का घोटाला 102 करोड़ रुपये के कालेधन के सौदे का खुलासा

Black Money Deal Uncovered: आयकर विभाग ने यहां एक पुरानी कार शोरूम में की गई छापेमारी में 102 करोड़ रुपये के कालेधन के लेन-देन का पता चला है.

कार शोरूम में गजब का घोटाला 102 करोड़ रुपये के कालेधन के सौदे का खुलासा
कोझिकोड. आयकर विभाग ने यहां एक पुरानी कार शोरूम में की गई छापेमारी में 102 करोड़ रुपये के कालेधन के लेन-देन का पता चला है. आयकर विभाग के कोझिकोड डिवीजन के जांच विभाग ने मलप्पुरम निवासी मुजीब रहमान की कंपनी ‘रॉयल ड्राइव’ में धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया. कालेधन के इन लेन-देन का पता चलने के बाद आयकर विभाग ने सिनेमा और खेल के क्षेत्र की राष्ट्रीय स्तर की हस्तियों को नोटिस भेजने का फैसला किया है, जिन पर इसमें शामिल होने का संदेह है. कार शोरूम की तिरुवनंतपुरम, एर्नाकुलम, मलप्पुरम और कोझिकोड शाखाओं में दो दिनों से अधिक समय तक छापेमारी की गई. हेमंत की सियासी हिम्मत तो देखिए…सोरेन ने कैसे झारखंड में ‘जीतन राम मांझी मोमेंट’ नहीं बनने दिया? पिछले कुछ महीनों में बड़ी रकम के लेन-देन को लेकर संदेह जताया जा रहा था. पाया गया कि मशहूर हस्तियों ने लग्जरी कारें खरीदीं, एक या दो साल तक उनका इस्तेमाल किया और फिर अपने खातों में लेन-देन दर्ज किए बिना उन्हें रॉयल ड्राइव को बेच दिया. इसके अलावा, यह भी पता चला कि शोरूम से कारें खरीदी गई थीं, जिनकी कीमत काले धन से चुकाई गई थी. इस घटना में एक भारतीय क्रिकेटर और कई मलयालम फिल्म सितारे भी शामिल हैं. Tags: Black money, Income tax, Income tax departmentFIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 14:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed