Photos: UAE में प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत दुनिया के सबसे अमीर राष्ट्रपति ने प्रोटोकॉल तोड़कर लगाया गले

PM Modi in UAE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबूधाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने यूएई के पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर व्यक्तिगत संवेदना व्यक्त की. पीएम मोदी अब यूएई से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.

Photos: UAE में प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत दुनिया के सबसे अमीर राष्ट्रपति ने प्रोटोकॉल तोड़कर लगाया गले
जर्मनी में G-7 समिट में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर मंगलवार को अबूधाबी पहुंचे. (Image- ANI) एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने उनका स्वागत किया. (Image- ANI) इस दौरान दोनों नेता गर्मजोशी से गले मिले और एक-दूसरे का अभिवादन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में यूएई के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. (Image- ANI) अपने दौरे में पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ अबू धाबी में बैठक की. (Image- ANI) इस दौरान पीएम मोदी ने यूएई के पूर्व राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर संवेदनाएं व्यक्त कीं. (Image- ANI) अबूधाबी में हुई इस बैठक में पीएम मोदी और यूएई के राष्ट्रपति के बीच अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई. विदेश मंत्रालय के अनुसार, यूएई 2019-20 में चीन और अमेरिका के बाद भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार था. (Image- ANI) ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Narendra modi, PM Modi, UAEFIRST PUBLISHED : June 28, 2022, 18:52 IST