गोपालगंज की गीता दीदी सिखाती हैं योग सेहत के साथ मुफ्त शिक्षा देने की चला रहीं मुहिम

International Yoga Day: अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस पर जब दुनियाभर के देशों में योग की महत्ता पर मंथन किया जा रहा है, तब गोपालगंज की गीता कुमारी का नाम भी चर्चा में आता है. पीएचडी स्‍कॉलर गीता कुमारी ने ग्रामीण महिलाओं और बच्‍चों को योग सिखाने की जिम्‍मेदारी उठाई है.

गोपालगंज की गीता दीदी सिखाती हैं योग सेहत के साथ मुफ्त शिक्षा देने की चला रहीं मुहिम
गोपालगंज. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज आपको मिलवाते हैं गोपालगंज की गीता कुमारी से. पिछले 10 साल से ग्रामीण महिलाओं और बच्चों को योग सिखाने की मुहिम में जुटीं गीता जिले के हजियापुर की रहने वाली हैं. जयप्रकाश विश्वविद्यालय की पीएचडी रिसर्च स्कॉलर गीता कुमारी ने सीमित संसाधनों में शिक्षा हासिल की है. लेकिन बच्चों और महिलाओं को वह योग के जरिये सेहतमंद बनाने में जुटी हैं. योग के साथ-साथ वह बच्चों को मुफ्त शिक्षा भी देती हैं, ताकि वे स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकें. गीता कहती हैं कि खुद को स्वस्थ रखने के लिए उन्‍होंने योग सीखा था. एक समय था जब वे खुद अंदरूनी बीमारी से परेशान रहती थीं. काफी इलाज कराया, लेकिन बीमारी ठीक नहीं हुई. इसके बाद टीवी पर योग कार्यक्रम देखकर उन्होंने पहले खुद योग सीखा. इसका लाभ हुआ, उनकी बीमारी ठीक हो गई. तब गीता को लगा कि जरूरतमंद लोगों को भी योग सिखाकर वह समाज में योगदान दे सकती हैं. इसी विचार के साथ गीता ने गांव की महिलाओं और बच्चों को योग सिखाना शुरू किया. 100 से ज्‍यादा महिलाएं और बच्‍चे सीखते हैं योग गीता कुमारी ने योग के प्रचार-प्रसार के लिए इसकी विशेषज्ञता भी हासिल की. उन्होंने उत्तराखंड के हरिद्वार जाकर योग विद्या का प्रशिक्षण लिया. आज गोपालगंज और उसके आसपास के इलाकों में उनके योगा क्लास की चर्चा हमेशा होती है. गीता की योगा क्लास में 100 से ज्यादा बच्चे और महिलाएं आती हैं, जो योग का प्रशिक्षण लेती हैं. इलाके की महिलाएं और बच्चों के अभिभावक गीता को समाज के लिए मिसाल बताते हैं. खुद की पढ़ाई करने के साथ योग सिखाने के लिए समय निकालने पर गीता की तारीफ करते हैं. योग के प्रति लोगों में आकर्षण बढ़ा गीता बताती हैं कि हरिद्वार से प्रशिक्षण लेने के बाद उन्होंने गांव-गांव तक योग को पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. वह कहती हैं कि योग के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है. वह साल 2010 से बच्चों और महिलाओं को योग सिखा रही हैं. गीता बताती हैं कि प्रारंभ में काफी कम संख्या में लोग योग सीखने के लिए आते थे. लेकिन अब बच्चे और महिलाओं के अलावा पुरुषों में भी योग के प्रति आकर्षण बढ़ा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Benefits of yoga, Gopalganj news, International Yoga DayFIRST PUBLISHED : June 21, 2022, 17:36 IST