सीमा मुद्दों को: SCO समिट में जयशंकर की चीनी विदेश मंत्री को कड़ी हिदायत
सीमा मुद्दों को: SCO समिट में जयशंकर की चीनी विदेश मंत्री को कड़ी हिदायत
SCO Summit: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कजाकिस्तान के अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के दौरान चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की.
नई दिल्ली. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कजाकिस्तान के अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के दौरान चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की. नई दिल्ली में मोदी 3.0 सरकार के गठन के बाद यह पहली उच्च स्तरीय बैठक है. विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री को एक-दूसरे से गर्मजोशी से हाथ मिलाते हुए देखा गया. दोनों ने साथ में फोटो भी क्लिक कराई. पूर्वी लद्दाख में गतिरोध के कारण दोनों देशों के बीच चार साल से संबंध अच्छे नहीं चल रहे थे. इसके मद्देनजर दोनों नेताओं के बीच इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.
5 मई 2020 को पूर्वी लद्दाख में गतिरोध शुरू होने के बाद से व्यापार को छोड़कर भारत-चीनी संबंध काफी खराब हो गए थे. गलवान के पास पैंगोंग त्सो (झील) क्षेत्र में दोनों सेनाओं में हिंसक झड़पें हुई थीं. कजाकिस्तान के अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हिस्सा लिया. हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए और भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री जयशंकर कर रहे हैं.
भारत और चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर मुद्दों पर चर्चा की और सीमा पर शांति बहाल करने के लिए प्रयासों को दोगुना करने पर सहमति जताई. विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके चीनी समकक्ष वांग यी ने द्विपक्षीय संबंधों को स्थिर करने के लिए पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर शेष मुद्दों का शीघ्र समाधान खोजने पर विचारों का आदान-प्रदान किया. दोनों विदेश मंत्रियों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के सम्मान पर जोर दिया और सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति सुनिश्चित करने के बारे में बात की.
Team India Swagat Samaroh LIVE: पीएम आवास पहुंचे विश्व विजेता, टीम इंडिया संग ब्रेकफास्ट पर मिलेंगे मोदी
दोनों नेताओं ने भारत-चीन द्विपक्षीय संबंधों को दिशा देने के लिए तीन परस्पर-सम्मान, परस्पर संवेदनशीलता और परस्पर हित- के बारे में भी बात की. उन्होंने इस बात पर भी सहमति जताई कि भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय पर कार्य तंत्र (WMCC) को बाकी बचे सीमा के मुद्दों को जल्द से जल्द हल करने के लिए एक प्रारंभिक बैठक आयोजित करनी चाहिए. जयशंकर अस्ताना में 3 और 4 जुलाई को आयोजित होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति और संपर्क और व्यापार को बढ़ावा देने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद है.
Tags: China, EAM S Jaishankar, S Jaishankar, SCO SummitFIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 13:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed