रात को AC चलाकर सोए सुबह घर में बिछ गई लाशें सोसाइटी की एक चूक पड़ी भारी

चेन्‍नई का यह परिवार रात को AC चलाकर सोया था. पेश से बैंक मैनेजर गिरिधरन को नहीं पता था कि हाई-राइज सोसायटी की एक छोटी सी चूक उनका परिवार तबाह कर सकती है. उनके दोनों बच्‍चों की मौत हो चुके है. हसबैंड-वाइफ की हालत भी सीरियस है.

रात को AC चलाकर सोए सुबह घर में बिछ गई लाशें सोसाइटी की एक चूक पड़ी भारी
नई दिल्‍ली. चेन्‍नई के एक बैंक मैनेजर में बड़ी मेहनत से एक हाई-राइज अपार्टमेंट में घर खरीदा. वो यहां पत्‍नी और दो बच्‍चों के साथ रह रहे थे. सब-कुछ ठीक ठाक चल रहा था. फिर एक दिन वो रात को एयर कंडीशन (AC) चलाकर सोए. सुबह उठे तो परिवार में मातम पसर गया. दोनों बच्‍चों की मौत हो चुकी थी. उनका और वाइफ की स्थिति भी बेहद खराब थी. इसमें परिवार की कोई गलती नहीं थी. सोसायटी की एक चून उनपर भारी पड़ी. दरअसल, चूहे मारने के लिए सोसायटी ने घरों में पेस्‍ट कंट्रोल करवाया था. पुलिस का दावा है कि AC चलते ही वो कमरे में फैल गया. जिसके चलते यह घटना हुई. दो बच्‍चों की मौत हो गई है. माता-पिता की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. पुलिस को संदेह है कि चूहे मारने वाला कीट-नाशक किसी तरह से पीड़ित परिवार के सभी चार सदस्‍यों के शरीर में प्रवेश कर गया. पुलिस ने कहा कि कुंद्राथुर में अपार्टमेंट में सेवा प्रदान करने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. यह घटना 13 नवंबर को सामने आई. बताया गया कि एक पेस्‍ट-कंट्रोल सर्विस देने वाली कंपनी को अपार्टमेंट में रासायनिक पाउडर का छिड़काव करने का ठेका दिया गया था. पूरी बिल्‍डिंग में बढ़ते चूहों को देखते हुए यह कदम उठाया गया. कमरे में पेस्‍ट-कंट्रोल के छिड़काव से बेपरवाह अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहने वाले बैंकर गिरिधरन ने सोने से पहले एयर कंडीशनर चालू कर दिया. पुलिस ने कहा कि सुबह सांस लेने में कठिनाई महसूस होने पर उन्होंने अपने दोस्त से मदद मांगी. इसके बाद परिवार के चारों सदस्यों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने कहा कि उनकी बेटी और बेटे ने जहां गुरुवार को कुंद्राथुर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं गिरिधरन और उनकी पत्नी पवित्रा का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. Tags: Chennai news, Crime NewsFIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 11:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed