जूडो-कराटे और लाठी चलाने में माहिर होंगी बेटियां दिया जाएगा विशेष प्रशिक्षण
जूडो-कराटे और लाठी चलाने में माहिर होंगी बेटियां दिया जाएगा विशेष प्रशिक्षण
Rani Laxmibai Self Defense Scheme : उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों की बालिकाएं अब विपरीत परिस्थिति में स्वयं की आत्मरक्षा कर सकेंगी. जहां रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा योजना और सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम के तहत छात्राओं को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा.स्कूलों में कार्यरत अनुदेशक छात्राओं को शिक्षा के साथ जूडो और कराटे की ट्रेनिंग देंगे.
अंजू प्रजापति/रामपुरः उत्तर प्रदेश के रामपुर शहर में संचालित उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा विद्यालय में पंजीकृत छात्राएं अब विपरीत परिस्थिति में अपनी आत्मरक्षा खुद कर सकेंगी. रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा योजना व सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम के तहत बालिकाओं को महीने में 24 दिन और प्रत्येक दिन 40 मिनट का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. जहां 6 से 8वीं तक की छात्राओं को जूनियर स्कूलों में कार्यरत अनुदेशक जूडो-कराटे का प्रशिक्षण लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
बालिकाओं का बढ़ेगा मनोबल
बता दें कि स्वयं की सुरक्षा करना सीखना आवश्यक है, क्योंकि आप कभी नहीं जानते कि आप कब और कहां स्वयं को विपरीत परिस्थितियां में पाएंगे. जहां आपको अपनी रक्षा स्वयं करनी पड़ेगी. अपनी रक्षा स्वयं करने तथा स्वावलंबी बनाने के लिए विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा. आत्मरक्षा में उचित प्रशिक्षण के साथ आप अधिकांश स्थितियों में अपना बचाव कर सकते हैं. बालिकाओं में मुकाबला करने की क्षमता तो बढ़ेगी साथ ही उनका मनोबल भी बढेगा और छेड़छाड़ जैसे अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगेगा.
छात्रों के लिए आयोजिता किया जाएगा प्रशिक्षण
वहीं, आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने के लिए चिन्हित स्कूलों में बैनर, प्रमाण पत्र और पुरस्कार मद में 500 रुपए, मानदेय मद में प्रति स्कूल 2500 रुपये की धनराशि का आवंटन शासन से हुआ है. आवंटित धनराशि रुपए विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में भेजी जाएगी. आवंटित धनराशि से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर उपभोग प्रमाण पत्र बिल बाउचर समेत कार्यालय में जमा करना होगा. 24 दिन की प्रशिक्षण अवधि पूरी होने पर प्रशिक्षकों को 2400 रुपए मानदेय दिया जाएगा.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि बेसिक शिक्षा के अधीन संचालित स्कूलों में कार्यरत अनुदेशकों की मदद से छात्राओं को जूडो कराटे, मार्शल आर्ट, मुक्केबाजी और कुश्ती ताइक्वांडो, लाठी चलाने आदि विधाओं में प्रशिक्षित किया जाएगा.
Tags: Local18, Rampur newsFIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 12:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed