इजराइल में बसने का था सपना बीमा की रकम के लिए पिता को कुल्हाड़ी से काटा
राजकोट के भायावदार हत्या का बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है, जब एक बेटे ने इजराइल में बसने के सपने को पूरा करने के लिए अपने ही पिता के मर्डर की साजिश रची. इतना ही नहीं अपने पिता के बीमा के पैसे से ऐश करने के लिए उसने अपने चचेरे भाई को भी तैयार कर लिया, जिसने उसके पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला.