राहुल गांधी आज जाएंगे मणिपुर हिंसा प्रभावित लोगों से मिलेंगे

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को असम के बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. राहुल हिंसा प्रभावित मणिपुर जाते समय सुबह असम के कछार जिले के सिलचर में कुंभीग्राम हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. प्रदेश कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘हवाई अड्डे से राहुल गांधी लखीपुर में बाढ़ राहत शिविर जाएंगे और वहां शरण लिए हुए लोगों से बातचीत करेंगे.’’

राहुल गांधी आज जाएंगे मणिपुर हिंसा प्रभावित लोगों से मिलेंगे
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को हिंसा प्रभावित पूर्वोत्तर राज्य का दौरा करने से पहले असम के कछार जिले में रह रहे मणिपुर के विस्थापित निवासियों से मुलाकात करेंगे. असम कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने रविवार को मीडिया को बताया कि राहुल गांधी नई दिल्ली से विशेष विमान से असम के सिलचर के कुंभिरग्राम हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरेंगे और सबसे पहले विस्थापित लोगों से मिलेंगे. न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार बोराह ने कहा, “सोमवार को सुबह 9 बजे वह सिलचर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और सड़क मार्ग से मणिपुर के जिरीबाम जाएंगे. इससे पहले वह असम में रह रहे विस्थापित लोगों से मिलेंगे. जिरीबाम का दौरा करने के बाद गांधी वापस सिलचर हवाई अड्डे पर आएंगे और इम्फाल के लिए उड़ान भरेंगे.” पढ़ें- NEET Paper Leak Hearing Live: नीट पेपर लीक पर आज होगी सुनवाई, CJI चंद्रचूड़ के सामने आया केस, क्या रद्द होगी परीक्षा? हिंसा के बीच हजारों लोगों ने दूसरे जगह ली शरण मणिपुर के जिरीबाम के 1,700 से ज़्यादा निवासियों ने पिछले महीने अपने गृह क्षेत्र में हुई ताज़ा हिंसा के बाद कछार जिले के लखीपुर इलाके में शरण ली है. उनमें से ज़्यादातर ने बताया कि वे रात में बराक नदी पार करके आए थे, जो कि बड़े हिस्से में राज्य की सीमा है. नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल का पहला दौरा बता दें कि असम के 28 जिलों में करीब 22.70 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. राज्य में इस साल बाढ़, भूस्खलन और तूफान में कुल 78 लोगों की मौत हो चुकी है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी जिरिबाम से सिलचर हवाई अड्डे पर लौटेंगे और मणिपुर दौरे के अगले चरण के लिए इंफाल के लिए उड़ान भरेंगे. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद यह राहुल गांधी की पूर्वोत्तर की पहली यात्रा होगी. Tags: Manipur, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 08:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed