राहुल गांधी की रायबरेली सीट से जीत के 10 बड़े कारण कौन से वादे रंग लाए
राहुल गांधी की रायबरेली सीट से जीत के 10 बड़े कारण कौन से वादे रंग लाए
Rahul Gandhi victory from Raebareli seat : रायबरेली सीट से राहुल गांधी और पास की अमेठी सीट से कांग्रेस के ही किशोरी लाल शर्मा का जीतना काफी अहमियत रखता है. दोनों कांग्रेस की पारंपरिक सीटें हैं.
रायबरेली : रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जीत हासिल कर ली. राहुल गांधी लगभग 4 लाख 5 हजार वोटों से जीते. राहुल को 689,173 वोट हासिल हुए हैं. खास बात यह भी है कि वह वायनाड सीट से भी जीते हैं. रायबरेली सीट से राहुल गांधी और पास की अमेठी सीट से कांग्रेस के ही किशोरी लाल शर्मा का जीतना काफी अहमियत रखता है. दोनों कांग्रेस की पारंपरिक सीटें हैं.
नामांकन से पहले टिकट को लेकर असमंजस की स्थिति के बीच जब राहुल गांधी का नाम कांग्रेस ने ऐलान किया तो यह माना जा रहा था कि कांग्रेस और बीजेपी पहले आप, पहले आप टिकट का वितरण करने का इंतजार कर रही थी.. लेकिन नामांकन से एक दिन पहले देर रात राहुल गांधी के नाम का ऐलान करने के साथ ही यह माना जा रहा था कि राज्य सरकार के मंत्री दिनेश सिंह और राहुल गांधी के बीच कांटे की टक्कर होगी, लेकिन आज जब चुनाव के नतीजे आए तो राहुल गांधी ने चार लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है.
आइए जानते है रायबरेली से राहुल गांधी की जीत के 10 बड़े कारण…
1- राहुल गांधी की इस जीत में पहला कारण है रायबरेली में प्रियंका गांधी का आक्रामक प्रचार.
2- प्रियंका गांधी के साथ-साथ राहुल गांधी ने भी रायबरेली की प्रत्येक विधानसभा में प्रचार किया.
3- गठबंधन ने इस सीट का महत्व समझा और अखिलेश यादव के साथ संयुक्त जनसभा की.
4 – सोनिया गांधी ने भी रायबरेली में एक जनसभा की और लोगों से भावुक अपील की, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं अपना बेटा आपको सौंप रही हूं, राहुल आपको निराश नही करेंगे.
5- रायबरेली के प्रभारी भूपेश बघेल ने जमीनी स्तर पर संगठन से नाराजगी दूर की.
6- प्रियंका गांधी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर जाना और चुनाव में जुटने के लिए तैयार करना.
7- कांग्रेस का थीम सांग रायबरेली में लॉन्च करना.
8- राहुल गांधी का रायबरेली के लालगंज में साधारण दुकान पर अपनी शेव ट्रिम करवाना, जिससे ये इमेज बनी कि आम आदमी के बीच जाने में राहुल को रहने में कोई परहेज नहीं है.
9- राहुल गांधी का खातों में खटाखट 8500 रुपये देने का आश्वासन.
10 – कांग्रेस द्वारा माइक्रो लेवल पर सपा के साथ तालमेल बनाना.
Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Rae Bareli, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 18:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed