Varanasi : वाराणसी में EBUS टेस्‍ट से लगेगा कैंसर का पता यूपी बिहार और एमपी के मरीजों को होगा बड़ा फायदा

Varanasi News:वाराणसी के महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र और होमी भाभा कैंसर अस्पताल (Homi Bhabha Cancer Hospital) में एंडोब्रोकाइल अल्ट्रासाउंड (ईबस) जांच की शुरूआत हो गई है. ईबस जांच से कम समय में फेफड़े के कैंसर के मरीजों का पता लगाया जा सकता है. इससे पूर्वांचल के साथ मध्‍य प्रदेश और अन्‍य राज्‍यों को राहत मिलेगी.

Varanasi : वाराणसी में EBUS टेस्‍ट से लगेगा कैंसर का पता यूपी बिहार और एमपी के मरीजों को होगा बड़ा फायदा
रिपोर्ट: अभिषेक जायसवाल वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लगातार स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो रहा है. इसी के तहत वाराणसी के महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र और होमी भाभा कैंसर अस्पताल (Homi Bhabha Cancer Hospital) में ईबस जांच की शुरूआत हो गई है. ये दोनों इस जांच को करने वाले पूर्वांचल के पहले कैंसर अस्पताल बन गये हैं. बता दें कि एंडोब्रोकाइल अल्ट्रासाउंड (ईबस) फेफड़े के कैंसर मरीजों के इलाज में बेहद कारगर है. बहरहाल, अभी तक ईबस (EBUS) जांच की सुविधा कैंसर अस्पताल में न होने के कारण पूर्वांचल के अलावा बिहार, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से वाराणसी आने वाले कैंसर मरीजों को महानगरों का रूख करना पड़ता था, लेकिन अब उन्हें वाराणसी में टाटा मेमोरियल सेंटर द्वारा संचालित होमी भाभा और महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र में ये सुविधा मिलेगी. आधुनिक तरीके से लगाया जा सकता है पता कैंसर के एक्सपर्ट डॉक्टर मयंक त्रिपाठी ने बताया कि एंडोब्रोकाइल अल्ट्रासाउंड (ईबस) जांच के जरिए कम समय में फेफड़े के कैंसर के मरीजों का पता लगाया जा सकता है. ये जांच की आधुनिक प्रक्रिया है. जांच में फेफड़े के कैंसर के मरीजों की पहचान के बाद उनका इलाज समय पर शुरू कर उनकी जान भी बचाई जा सकती है. इस जांच में करीब 30 मिनट लगते हैं. चुनिंदा शहरों में होती थी जांच अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ आकाश आंनद ने बताया कि अभी तक देश के चुनिंदा शहरों में ही ये सुविधा उपलब्ध थी, लेकिन अब वाराणसी के होमी भाभा और महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र में भी इसकी शुरुआत की गई है, जिसका सीधा फायदा यूपी के अलावा मध्य प्रदेश और पड़ोसी राज्यों को भी मिलेगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Cancer, Homi Bhabha Cancer Hospital, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 10:48 IST