Video Viral: जब 80 साल की बुज़ुर्ग महिला ने 49 सेकेंड में पूरी की 100 मीटर की रेस देखने वाले भी रह गए हैरान!

वायरल वीडियो में एक बुज़ुर्ग महिला गेट-सेट-गो के बाद उड़नपरी बन गई. बुज़ुर्ग महिला ने 100 मीटर की रेस में हिस्सा लिया था. जैसी ही बुज़ुर्ग महिला ने सौ मीटर की रेस पूरी की लोग तालियां बजाने लगे. बुज़ुर्ग महिला को ऐसे दौड़ते देख बड़े-बच्चे सभी आश्चर्यचकित थे.

Video Viral: जब 80 साल की बुज़ुर्ग महिला ने 49 सेकेंड में पूरी की 100 मीटर की रेस देखने वाले भी रह गए हैरान!
हाइलाइट्समेरठ में 80 साल की महिला ने 100 मीटर की रेस में भाग लिया. बुजुर्ग महिला को रेस को पूरा करने में मात्र 49 सेकंड लगे. मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक बुज़र्ग महिला के दौड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक बुज़ुर्ग महिला गेट-सेट-गो के बाद उड़नपरी बन गई. बुज़ुर्ग महिला ने 100 मीटर की रेस में हिस्सा लिया था. आपको जानकर हैरत होगी कि 80 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला ने मात्र 49 सेकेंड में सौ मीटर की दूरी तय कर ली. जैसी ही बुज़ुर्ग महिला ने सौ मीटर की रेस पूरी की लोग तालियां बजाने लगे. बुज़ुर्ग महिला को ऐसे दौड़ते देख बच्चे भी आश्चर्यचकित थे.  महिला की सेहत देख लोग हुए हैरान वायरल वीडियो में बुज़ुर्ग महिला ख़ुद ही तालियां बजाते हुए ट्रैक पर दौड़ने लगीं. बुज़ुर्ग महिला दौड़ रही थीं तो चक दे इंडिया का गीत बज रहा था. बुजु़र्ग महिला लगाकार क़दम दर क़दम दौड़ती रहीं. और महिला तभी रुकीं जब सौ मीटर की दौड़ उन्होंने पूरी कर ली. बाकायदा ट्रैक शूज़ के साथ महिला जब दौड़ी तो लोग बस देखते ही रह गए. साड़ी पहनकर दौड़ती बुज़ुर्ग महिला को देखना हर किसी के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ था. महिला की सेहत का राज़ भी शायद दौड़ना ही है. ये भी पढ़ें- पूर्व क्रिकेटर ने उठाए राहुल द्रविड़ पर सवाल, बोले- वे मेरे दोस्त हैं, लेकिन कोच को… आपके शहर से (मेरठ) उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब मेरठ लखनऊ वाराणसी मेरठ आगरा अलीगढ़ कानपुर गोरखपुर नोएडा इलाहाबाद झांसी हापुड़ गाजियाबाद अमेठी अम्बेडकर नगर अयोध्या आजमगढ़ इटावा उन्नाव एटा कन्नौज कासगंज कुशीनगर कौशाम्बी गाजीपुर गोंडा चित्रकूट जौनपुर देवरिया पीलीभीत प्रतापगढ़ फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलिया बस्ती बहराइच बांदा बागपत बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर भदोही मऊ मथुरा महाराजगंज महोबा मिर्जापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मैनपुरी रामपुर लखीमपुर खेरी शामली शाहजहांपुर श्रावस्ती संत रविदास नगर संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस UP: मेरठ के इस दिव्यांग छात्र की काबिलियत लाई रंग, 3 दिसंबर को राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित Meerut: चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी ने जारी किया PHD एंट्रेंस एडमिट कार्ड, इनको मिलेगी परीक्षा से छूट MEERUT: हॉस्टल के लिए छात्रों की अनोखी मुहिम, कोई मांग रहा भीख तो किसी ने किया हवन मेरठ की शुगर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, जान बचाने छत से कूदे इंजीनियर की मौत, कई घायल Video: घर में बैठकर खाना खा रहा परिवार अचानक सामने आ गया बारहसिंघा, फिर जो हुआ वो... ‘बारात आई तो गोली मार दूंगा’, सिरफिरे आशिक की युवती के घर पर दस्तक, आग लगाने की कोशिश मेरठ से अगवा हुआ ठेकेदार महज चार घंटे में बरामद, बोला- थैंक्स यूपी पुलिस, गर्व है तुम पर बिहार में कविता पाठ से रोका तो नीतीश सरकार पर फूटा अनामिका जैन का गुस्सा, बोलीं- कलाकार का अपमान गलत Meerut: पेंटिंग कर मेरठ शहर की दीवारों को सजा रहे हर्षिता और राजीव, जानें क्‍या है सपना? 'I LOVE YOU बोलते हैं, अश्लील कमेंट करते हैं...' स्टूडेंट्स से परेशान टीचर ने दर्ज कराई FIR आखिरी बार बाइक पर युवक के साथ देखी गई थी युवती, 14 दिन बाद गोली लगा हुआ शव बरामद उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब मेरठ लखनऊ वाराणसी मेरठ आगरा अलीगढ़ कानपुर गोरखपुर नोएडा इलाहाबाद झांसी हापुड़ गाजियाबाद अमेठी अम्बेडकर नगर अयोध्या आजमगढ़ इटावा उन्नाव एटा कन्नौज कासगंज कुशीनगर कौशाम्बी गाजीपुर गोंडा चित्रकूट जौनपुर देवरिया पीलीभीत प्रतापगढ़ फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलिया बस्ती बहराइच बांदा बागपत बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर भदोही मऊ मथुरा महाराजगंज महोबा मिर्जापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मैनपुरी रामपुर लखीमपुर खेरी शामली शाहजहांपुर श्रावस्ती संत रविदास नगर संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस न्यूज़18 ने की पड़ताल  न्यूज़ 18 ने इस वायरल वीडियो की पड़ताल की तो पता चला कि क्रीडा भारती और ग्लोबल सोशल कनेक्ट की ओर से जिला एथलेटिक नीट-2022 का आयोजन किया गया था. इसी प्रतियोगिता में 80 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला 49 सेकेंड में 100 मीटर दौड़ गईं. मेरठ के वेद इंटरनेशनल स्कूल में क्रीड़ा भारती मेरठ व ग्लोबल सोशल कनेक्ट की ओर से मास्टर्स एथलेटिक एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित हुई प्रथम मास्टर्स जिला एथलेटिक मीट- 2022 में बीरी देवी भराला ने यह कारनामा किया है. बीरी देवी बाकायदा कैप लगाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करती नज़र आईं. बुज़ुर्ग महिला शान के साथ कह रही हैं कि वो सौ मीटर की रेस में फर्स्ट आई हैं. " isDesktop="true" id="4969011" > 35 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो ने लिया भाग 35 वर्ष से अधिक उम्र के महिला-पुरुष खिलाड़ियों के लिए हुई इस प्रतियोगिता का उदघाटन अनिल चौधरी, कामनवेल्थ जूडो पदक विजेता बबीता नेगी और जगदीश मल्होत्रा ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता, संजीव कपूर डा. अभिषेक, उपेंद्र प्रधान आदि ने पुरस्कार वितरण किया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: OMG News, Uttar pradesh news, Viral video, Viral video newsFIRST PUBLISHED : November 28, 2022, 18:45 IST