घर छोड़कर चले जाएं रिश्तेदारों को भगा दें नोएडा में झल्ला उठे लोग ये है वजह

द‍िवाली से पहले गंग नहर की सफाई की वजह से नोएडा में गंगा वॉटर की सप्‍लाई रोक दी गई है. नोएडा जल व‍िभाग की ओर से लोगों से पानी की बचत करने और सहयोग करने की अपील की है. ऐसे में द‍िवाली की सफाई में जुटे लोगों में पानी की क‍िल्‍लत के चलते गुस्‍सा फूट पड़ा है. लोगों का कहना है क‍ि गंग नहर की सफाई हर साल द‍िवाली से पहले ही क्‍यों होती है, इसके बाद क्‍यों नहीं होती, वहीं जल व‍िभाग त्‍यौहार पर पानी की सही से सप्‍लाई क्‍यों नहीं करता.

घर छोड़कर चले जाएं रिश्तेदारों को भगा दें नोएडा में झल्ला उठे लोग ये है वजह