Meerut: बेरोजगारों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर इंटरव्यू पास किया तो मिलेगी 50 हजार सैलरी

Meerut News: क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, आईटीआई कॉलेज एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में 12 नवंबर को एक रोजगार मेले का आयोजन मेरठ के गंगानगर स्थित आईआईएमटी विश्वविद्यालय में किया जाएगा. इसमें अनपढ़ से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक के युवाओं के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी.

Meerut: बेरोजगारों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर इंटरव्यू पास किया तो मिलेगी 50 हजार सैलरी
रिपोर्ट- विशाल भटनागर मेरठ. यूपी के मेरठ जो युवा रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटकने रहे हैं और उसके बावजूद भी उन्हें अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार रोजगार नहीं मिल पाया है, तो ऐसे युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है. उत्तर प्रदेश शासन के अनुसार, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, आईटीआई कॉलेज एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में 12 नवंबर को एक रोजगार मेले का आयोजन गंगानगर स्थित आईआईएमटी विश्वविद्यालय में किया जाएगा. इस रोजगार मेले में लगभग 15 000 पदों पर युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में जॉब प्रदान की जाएगी. गौरतलब है कि इस रोजगार मेले में अनपढ़ से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक के युवाओं के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी. क्षेत्रीय सेवायोजन सहायक अधिकारी शशि भूषण उपाध्याय ने News 18 local से खास बातचीत करते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार रोजगार मेला कराया जा रहा है. इसके लिए 7 नवंबर तक 11 हजार से ज्यादा पदों की स्वीकृति कंपनियों द्वारा भेज दी गई हैं. इसी के तहत चयन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसमें पांचवी, आठवीं, दसवीं, इंटर, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएट सहित टेक्निकल, नॉन टेक्निकल सभी पदों पर भर्ती की जाएगी. 8 हजार से 15 हजार तक होगा वेतन रोजगार मेले में कंपनियों द्वारा जो भी युवा सलेक्ट किए जाएंगे उन्हें 8000 से लेकर 50000 रुपए तक का वेतन दिया जाएगा. वहीं, पदों की बात करें तो टेक्निकल के लिए 5 000 से ज्यादा पद अभी तक नोटिफिकेशन हो चुके हैं. जबकि नॉनटेक्निकल के लिए यह संख्या 7000 से ज्यादा है. पंजीकरण की ऑन द स्पॉट भी मिलेगी सुविधा सेवायोजन कार्यालय द्वारा सभी युवाओं का पंजीकरण किया जाता है. ऐसे में जो युवा अभी तक अपना पंजीकरण नहीं करा पाए हैं. वह सभी वह सभी युवा http://sewayojan.up.nic.in पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं. इसके बाद युवाओं को सभी रोजगार मेले की जानकारी मैसेज के माध्यम से भी मिलेगी. हालांकि युवाओं को रोजगार प्राथमिकता से उपलब्ध कराने के लिए उनको ऑन द स्पॉट भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाए. अगर आप रोजगार मेले में प्रतिभाग करना चाहते हैं तो ऐसे तय स्‍थान पर पहुंच सकते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Meerut news, UP newsFIRST PUBLISHED : November 10, 2022, 14:59 IST