Exclusive Interview: एकता बिष्ट ने झारखंड के खिलाफ T20 मैच में हैट्रिक समेत झटके 7 विकेट बोलीं-पूरा हुआ सपना
Exclusive Interview: एकता बिष्ट ने झारखंड के खिलाफ T20 मैच में हैट्रिक समेत झटके 7 विकेट बोलीं-पूरा हुआ सपना
Ekta Bisht Exclusive Interview: अल्मोड़ा की रहने वाली अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर एकता बिष्ट ने झारखंड के खिलाफ टी मैच में हैट्रिक के साथ-साथ 7 विकेट लेकर अपना सपना पूरा किया है. एकता से News 18 Local ने खास बातचीत में कहा कि इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ 2012 में हैट्रिक लेने के बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में ऐसा ही कुछ करने का सपना था.
रिपोर्ट: रोहित भट्ट
अल्मोड़ा. उत्तराखंड के अल्मोड़ा की रहने वाली अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर एकता बिष्ट (Ekta Bisht) ने एक बार फिर से कमाल कर दिया है. कुछ दिनों पहले हुए T20 मैच में उन्होंने झारखंड के खिलाफ 7 विकेट झटके. बता दें कि कुछ महीने पहले ही एकता बिष्ट को उत्तराखंड महिला टी-20 टीम की कमान सौंपी गई थी. वहीं, अल्मोड़ा लौटने पर एकता से News 18 Local ने खास बातचीत की है. इस दौरान एकता ने मैच से जुड़े कई किस्से साझा किए, तो वहीं उन्होंने अपनी भविष्य की योजनाओं पर भी खुलकर बात की.
बहरहाल, अल्मोड़ा के खजांची मोहल्ले की रहने वाली एकता बिष्ट ने अपने खेल की शुरुआत हुक्का क्लब स्थित मैदान से की थी. आज वह इस मुकाम पर हैं कि उनकी गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाज इधर-उधर नाचते हुए नजर आते हैं. ‘न्यूज़ 18 लोकल’ से एक्सक्लूसिव बातचीत में एकता बिष्ट ने बताया कि डोमेस्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट में 6 टीमों ने प्रतिभाग किया था. सभी अच्छी टीमों के साथ उत्तराखंड का मैच रहा. पंजाब और छत्तीसगढ़ की टीम उनके पूल में थी और वो दोनों मैच उनकी टीम के थे. झारखंड के खिलाफ उन्होंने 7 विकेट लिए. वह हर समय चाहती हैं कि अपनी टीम के लिए मैच विनर का रोल अदा करें. इसके साथ उन्होंने बताया कि मैच बड़ा हो या फिर छोटा, उसमें आपको अपना 100 फीसदी लगाना होता है. मुझे अच्छा लगा कि मेरे खेलने से मेरी टीम को फायदा हुआ और जीती.
एकता बिष्ट ने आगे बताया कि उन्होंने इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ 2012 में हैट्रिक ली थी. उनका मन था कि डोमेस्टिक क्रिकेट में भी वह हैट्रिक का रिकॉर्ड अपने नाम करें. झारखंड के खिलाफ मैच में उनकी यह इच्छा भी पूरी हो गई. हैट्रिक के साथ-साथ 7 विकेट लेकर उन्होंने नया रिकॉर्ड बनाया है.
उत्तराखंड के खिलाड़ियों में है दम
इसके साथ एकता ने बताया कि उत्तराखंड में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आगे जाकर काफी अच्छा कर सकते हैं, लेकिन अभी शुरुआती दौर है और वे प्रेशर में धीरे-धीरे खेलते हुए आगे बढ़ेंगे. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड एसोसिएशन अच्छा काम कर रही है. लगातार क्रिकेट के कैंप लगाकर नए खिलाड़ियों में ऊर्जा भर रही है. उत्तराखंड एसोसिएशन लड़कियों को काफी सुविधा दे रही है और लड़कियों को आगे आकर अपने खेल का हुनर दिखाना चाहिए.
एकता बिष्ट के मुताबिक, अल्मोड़ा के स्टेडियम में अच्छी क्रिकेट पिच बनने से उन्हें काफी खुशी हुई है. इसके लिए उन्होंने सीडीओ अंशुल सिंह का आभार जताया. उन्होंने कहा कि मैदानों में ऐसे और विकेट बनने से आने वाले खिलाड़ियों को काफी बेहतर सुविधा मिलेगी. अल्मोड़ा के क्रिकेट खिलाड़ी अब रात के समय भी स्टेडियम में प्रैक्टिस कर सकते हैं, जो काफी अच्छी बात है.
ये है एकता बिष्ट भविष्य की योजना
एकता बिष्ट ने अपनी भविष्य की योजना पर बात करते हुए बताया कि रिटायरमेंट के बाद वह अल्मोड़ा में क्रिकेट एकेडमी खोलना चाहती हैं. वह लड़कियों को इस खेल के गुर सिखाएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Almora News, BCCI, Cricket newsFIRST PUBLISHED : November 10, 2022, 14:40 IST