Lucknow : स्वप्नेश्वर महादेव मंदिर में रोजाना आते हैं लाखों भक्त कालसर्प योग समेत इससे मिलती है मुक्ति!
Lucknow : स्वप्नेश्वर महादेव मंदिर में रोजाना आते हैं लाखों भक्त कालसर्प योग समेत इससे मिलती है मुक्ति!
Swapneshwar Mahadev Mandir Lucknow: लखनऊ के कैसरबाग स्थित स्वप्नेश्वर महादेव मंदिर काफी प्रसिद्ध है. मान्यता है कि यहां रुद्राभिषेक कराने से कालसर्प योग खत्म हो जाता है. जबकि यहां हर रोज काफी संख्या भक्त आते हैं.
हाइलाइट्सस्वप्नेश्वर महादेव मंदिर 45 साल से भी ज्यादा पुराना है.मंदिर लखनऊ के कैसरबाग के स्वास्थ्य भवन परिसर में स्थित है.
अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. स्वप्नेश्वर महादेव मंदिर एक ऐसा मंदिर है जहां पर दर्शन करने मात्र से ही बुरे सपने आना बंद हो जाते हैं. साथ ही मान्यता यह भी है कि इस मंदिर में रुद्राभिषेक कराने से अगर किसी की कुंडली में कालसर्प योग बना हुआ हो तो उस कालसर्प योग का भी अंत हो जाता है. यह मंदिर 45 साल से भी ज्यादा पुराना है और कैसरबाग में बने स्वास्थ्य भवन परिसर में ही बना हुआ है.
इसके अलावा स्वप्नेश्वर महादेव मंदिर की एक मान्यता यह भी है कि अगर दोपहर के वक्त यहां की शिवलिंग का दर्शन किया जाएं, तो रात में स्वप्न में यह शिवलिंग भक्तों को साक्षात नजर आती है. वैसे इस मंदिर में दर्शन पूजन के लिए रोजाना बड़ी संख्या में भक्त आते हैं.
दूरदराज से आते हैं भक्त
स्वप्नेश्वर महादेव मंदिर का महत्व न सिर्फ लखनऊ वालों के लिए है बल्कि उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों से भी भक्त आते हैं और दर्शन पूजन करते हैं. इस मंदिर के महंत सुरेश पांडेय ने बताया कि इस मंदिर में दर्शन करने से बुरे सपने आना बंद हो जाते हैं. कालसर्प योग खत्म हो जाता है और दिन में दर्शन करने से रात में भक्तों को महादेव साक्षात सपने में नजर भी आते हैं. उन्होंने बताया कि मंदिर सुबह 5:00 बजे खुल जाता है फिर दोपहर में 12 बजे बंद हो जाता है फिर शाम को 4 बजे खुलता है और रात 10 बजे बंद हो जाता है. यहां पर आरती सुबह और रात को 8बजे होती है. मंदिर के महंत सुरेश पांडेय ने यह भी बताया कि जिसकी कुंडली में कालसर्प योग हो वह बस एक बार यहां पर रुद्राभिषेक करा ले, तो कालसर्प योग खत्म हो जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Hindu Temples, Lucknow city, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 10:34 IST