Nageshwarnath Temple Lucknow: सांपों की जोड़ी रात में करती है शिवलिंग की पूजा! नाग पंचमी पर लगता है मेला

Nageshwarnath Temple Lucknow: लखनऊ से 17 किलोमीटर दूर बख्शी के तालाब के पास बने गांव कोटवा में नागेश्वरनाथ मंदिर में आज भी रात के समय सांपों की जोड़ी भगवान शिव की पूजा करती है. नाग के इस जोड़े को कई बार गांववालों और पुजारियों ने देखा है.

Nageshwarnath Temple Lucknow: सांपों की जोड़ी रात में करती है शिवलिंग की पूजा! नाग पंचमी पर लगता है मेला
रिपोर्ट: अंजलि सिंह राजपूत लखनऊ. नागेश्वर नाथ मंदिर एक ऐसा मंदिर है, जहां रात में सांपों की जोड़ी शिव की पूजा करती है. यही नहीं, कभी-कभी नागों की जोड़ी रात में पूजा के बाद सुबह तक वहीं रहती है, तो कभी सूरज निकलने से पहले वहां से चली जाती है. नाग के इस जोड़े को कई बार गांव वालों ने और पुजारियों ने देखा है. यही वजह है कि रात होने के बाद शिवलिंग के पास कोई नहीं जाता. लखनऊ से 17 किलोमीटर दूर बख्शी के तालाब के पास बने गांव कोटवा में नागेश्वरनाथ का मंदिर स्थित है. इस मंदिर के बारे में बताया जाता है कि यह मंदिर त्रेतायुग यानी रामायण काल का है. इस मंदिर की अंदर की दीवारों पर भी रामायण काल की चौपाइयां मिलती हैं. इस मंदिर की शिवलिंग पर दो सांपों की आकृति बनी हुई है, इसलिए इसका नाम नागेश्वर नाथ मंदिर है. यह ऐसा शिवलिंग है कि इस पर आगे की ओर और पीछे की ओर दो सांपों की आकृति बनी हुई है. पुजारियों और गांव वालों ने बताया कि जिस मुद्रा में आकृति बनी हुई है उसी मुद्रा में दोनों सांप रात में शिवलिंग पर आकर बैठते हैं. इसे कई बड़े बुजुर्गों ने भी देखा है. यही वजह है कि नाग पंचमी के दिन यहां पर विशेष पूजा होती है और मेला भी लगता है, जिसमें दूरदराज से लोग आते हैं. किसी को हानि नहीं पहुंचाते सांप मंदिर के महंत प्रेम शंकर दीक्षित ने बताया कि सांप रात में आते हैं. उन्होंने कई बार देखा और गांव वालों ने भी देखा है. वह बताते हैं कि सांपों ने कभी किसी को हानि नहीं पहुंचाई. दोनों रात में आते हैं और सुबह चले जाते हैं. उन्होंने आगे बताया कि इस मंदिर में शिवलिंग के अलावा संतोषी मां, हनुमान, राम दरबार, राधा कृष्ण, भैरव बाबा और दुर्गा की भी प्रतिमाएं हैं. सावन में यह मंदिर सुबह 4:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक खुला रहता है. आरती सुबह 7:00 बजे होती है और रात में 7:45 पर होती है. सावन में इस मंदिर में रुद्राभिषेक होता है. यज्ञ होता है और दूरदराज के भक्त आकर यहां पर दर्शन करते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Lord Shiva, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 10:36 IST