बसपा का सदस्य बनाने के मायावती लेती हैं सबसे ज्यादा 200 रुपये जानिए बाकी पार्टियों क्या हैं रेट

UP Politics: भाजपा की जहां सदस्यता के लिए 10 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. 10 रुपये चुकाकर आप रसीद लेकर पार्टी के सदस्य के तौर पर अपनी पहचान बता सकते हैं. वहीं, सपा में 20 रुपये के साथ आप पार्टी में सदस्य बन जाते हैं. हालांकि इसके बाद सक्रिय सदस्य बनने के लिये आपको और पैसे चुकाने पड़ते हैं.

बसपा का सदस्य बनाने के मायावती लेती हैं सबसे ज्यादा 200 रुपये जानिए बाकी पार्टियों क्या हैं रेट
लखनऊ. वैसे तो हर राजनीतिक पार्टी की कोशिश रहती है कि बड़ी से बड़ी संख्या में अपनी पार्टी से लोगों को जोड़ा जा सके. और इसके लिये पार्टी में लोगों को जोड़ने के लिये बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान भी चलाया जाता है. लेकिन क्या आपको मालूम है किस पार्टी में सदस्यता लेने के लिये कौन सी पार्टी कितनी रकम लेती है. तो आज आपको इसकी पूरी डिटेल बताते हैं. हालांकि यूपी में पिछले विधानसभा चुनावों में हार जीत के गणित ने हर राजनीतिक पार्टी को तमाम तरह की कोशिशों को तेज करने पर मजबूर कर दिया है. भाजपा जहां हर घर तक पहुंचने की कोशिशों में लगी है तो वहीं सपा ने अपनी सारी कार्यकारिणी को खत्म करके नए सिरे से सदस्यता अभियान चला रही है. वहीं बसपा हर विधानसभा में 75 हजार लोगों को जोड़ने की कोशिश कर रही है. अब आपको बतातें हैं कि कितनी रकम खर्च करके पार्टी के सदस्य बन सकते हैं. सबसे सस्ता है कांग्रेस का सदस्य बनना सबसे पहले बात भाजपा की जहां सदस्यता के लिये 10 रूपये खर्च करने पड़ते हैं. 10 रुपये चुकाकर आप रसीद लेकर पार्टी के सदस्य के तौर पर अपनी पहचान बता सकते हैं. वहीं सपा में 20 रुपये के साथ आप पार्टी में सदस्य बन जाते हैं. हालांकि इसके बाद सक्रिय सदस्य बनने के लिये आपको और पैसे चुकाने पड़ते हैं. असद्दुद्दीन ओवैसी की पार्टी में सदस्य बनने के लिये भी 10 रुपये लगते हैं. पिछले विधानसभा चुनावों में युवाओं को खास तौर से पार्टी में जोड़ने के लिये विशेष अभियान चलाया गया. जबकि कांग्रेस में महज 05 रुपये देकर आप पार्टी के सदस्य बन सकतें हैं. सबसे महंगा बसपा का सदस्य बनना, 200 रुपये लगते हैं कांग्रेस में सदस्य बनने के रकम सबसे पुरानी है और दौर भले बदल गया है लेकिन पार्टी ने सदस्य बनने के लिये कोई रकम नही बढ़ाई. लेकिन बसपा में सदस्य बनना सबसे मंहगा है. यहां सदस्य बनने के लिये आपको 200 रुपये की रकम चुकानी पड़ती है. बसपा ने पिछले चुनावों में हार से सीख लेते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए संघर्ष शुरू किया है. बसपा ने अभी से लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी ने इस बार परंपरागत तरीकों से आगे बढ़ते हुए सक्रिय सदस्यों के बूते मिशन 2024 फतह करने की नीति बनाई है. 2024 की तैयारी में जुटी बसपा, बनाएगी 75 हजार सक्रिय सदस्य 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बसपा विशेष सदस्यता अभियान चलाकर हर विधानसभा में 75 हजार सक्रिय सदस्य बनाने की रणनीति बनाई है. एक जून से अभियान शुरू हो चुका है और 31 जुलाई तक चलेगा. बसपा के पदाधिकारियों का कहना है कि इतिहास में यह पहली बार होगा कि पार्टी ने आम सदस्यों से भी शुल्क लेने का निर्णय लिया है. हर नए सदस्य से 200 रुपये शुल्क लिया जा रहा है. पार्टी अब तक पदाधिकारियों से ही सदस्यता शुल्क लेती रही थी. लेकिन अब नए लोगों को भी 200 रुपये की पर्ची कटानी पड़ेगी. समाजवादी पार्टी भी बना रही है नए सिरे से रणनीति समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान को तेज करने के लिये और लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के लिए पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक 18 सदस्यीय दल का गठन किया है. अखिलेश यादव ने दल बनाने के साथ बड़े पैमाने पर लोगों के पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य इन नेताओं को दिया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: BSP UP, UP news, UP politics, UP Politics Big UpdateFIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 16:36 IST