Lucknow: गरीब महिलाओं का सहारा बनी भावना सिंह कोरोना में पति को खोने के बाद शुरू किया कस्तूरी फाउंडेशन

दिवाली के अवसर पर भावना सिंह ने डॉलीबाग स्थित खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड परिसर में माटी कला मेले में अपने पति प्रशांत सिंह के नाम से स्टॉल लगाया है, जिसमें दिवाली से जुड़े हुए सभी मिट्टी के सामान जैसे लक्ष्मी-गणेश समेत घर की साज सज्जा के सभी सामानों की प्रदर्शनी लगा रखी है

Lucknow: गरीब महिलाओं का सहारा बनी भावना सिंह कोरोना में पति को खोने के बाद शुरू किया कस्तूरी फाउंडेशन
अंजलि सिंह राजपूत लखनऊ. सभ्यता का सत्य यही है उसने (स्त्री) अधूरा रह के पूरा किया है दुनिया को… यह पंक्तियां देश के जाने-माने कवि शिशिर सोमवंशी की हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निराला नगर की रहने वाली भावना सिंह पर यह बात सटीक बैठती है. भावना सिंह के पति की वर्ष 2020 में कोरोना के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. ऐसे में 14 साल के बेटे वासु की पूरी जिम्मेदारी उनके ऊपर आ गई थी. जीवन के मझधार में घिरी भावना इस कठिन परिस्थिति में भी अपने ससुराल और मायके पर बोझ नहीं बनना चाहती थीं इसीलिए उन्होंने तय किया कि वो अपने पैरों पर खड़ा होंगी. भावना ने अपने बेटे को पालने के साथ ही कस्तूरी फाउंडेशन शुरू किया जिसमें मिट्टी के सामानों से लेकर जो भी त्योहार आते हैं उससे जुड़े हुए सामान बना कर ऑनलाइन डिलीवरी की जाती है. दिवाली के अवसर पर भावना सिंह ने डॉलीबाग स्थित खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड परिसर में माटी कला मेले में अपने पति प्रशांत सिंह के नाम से स्टॉल लगाया है, जिसमें दिवाली से जुड़े हुए सभी मिट्टी के सामान जैसे लक्ष्मी-गणेश समेत घर की साज सज्जा के सभी सामानों की प्रदर्शनी लगा रखी है. बता दें कि भावना सिंह 100 गरीब महिलाओं को रोजगार देकर उनका भी सहारा बन रही हैं. अपनी लड़ाई को खुद ही लड़ना चाहिए भावना सिंह ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि उनके पति प्रशांत सिंह की 40 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. तब उसका बेटा वासु मात्र 14 साल का था. पिता के नहीं रहने के बावजूद भी वो अपने बेटे की परवरिश में कोई कसर नहीं रखना चाहती थीं. इसलिए अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए उन्होंने कस्तूरी फाउंडेशन बनाया. भावना सिंह ने बताया कि उनकी योजना भविष्य में अपने कस्तूरी फाउंडेशन को और बड़े स्तर तक ले जाने की है जिससे वो ज्यादा से ज्यादा बेसहारा महिलाओं को इससे जोड़ सकें. आप भी कर सकते हैं संपर्क अगर आपको कस्तूरी फाउंडेशन से कोई भी सामान चाहे वो मिट्टी का हो, या कोई जूलरी हो, या दिवाली स्पेशल कोई सामान मंगाना चाहते हैं तो आप फाउंडेशन के ई-मेल Kasturifoundation1811@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज से भी जुड़ सकते हैं जो कि Kasturifoundation1811 नाम से है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Diwali festival, Lucknow news, Up news in hindi, Women EmpowermentFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 14:02 IST