17 का फॉर्मूला 27 में फिट बीजेपी ने बना लिया यूपी विजय का फुलप्रूफ प्लान

BJP UP Chunav Plan: उत्तर प्रदेश में दो साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी यहां 2017 के फॉर्मूले से एक बार फिर यूपी विजय की सोच रही है. जानें क्या है यह फॉर्मूला और कैसे मुख्य विपक्षी दलों यानी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की कोशिशों पर पानी फेर सकता है.

17 का फॉर्मूला 27 में फिट  बीजेपी ने बना लिया यूपी विजय का फुलप्रूफ प्लान