क्‍या कुशीनगर में स्‍वामी बिगाड़ेंगे विजय का गणित रोचक है मुकाबला

Kushinagar Chunav Result 2024 LIVE: भगवान बुद्ध की नगरी कुशीनगर की सीट पर भाजपा का कब्‍जा है पार्टी ने इस बार भी वर्तमान सांसद विजय कुमार दूबे को मैदान में उतारा है. इधर चर्चित नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्या भी यहां से अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं.

क्‍या कुशीनगर में स्‍वामी बिगाड़ेंगे विजय का गणित रोचक है मुकाबला
Kushinagar Chunav Result 2024 LIVE: अगर आपसे पूछा जाए कि दुनिया को शांति का संदेश देने वाले भगवान बुद्ध ने अपनी आखिरी सांसें कहां ली थीं, तो आपका जवाब होगा कुशीनगर. अगर नहीं जानते हैं तो जान लीजिए कि भगवान बुद्ध ने कुशीनगर में ही अपने शरीर का परित्‍याग किया था, जिसे महापरिनिर्वाण स्थली के रूप में जाना जाता है. पूर्वी उत्‍तर का यह जिला कई मायनों में बहुत खास है. जहां एक ओर भगवान बुद्ध की 6.1 मीटर ऊंची प्रतिमा पूरी दुनिया के आकर्षण का केंद्र है, वहीं दर्जन भर देशों से आने वाले पर्यटकों के कारण भी यह स्‍थान  काफी चर्चा में रहता है. मान्‍यता यह भी है कि यह स्‍थान भगवान श्रीराम के पुत्र कुश की राजधानी हुआ करती थी और तब इसका नाम कुशावती हुआ करता था. वर्तमान में कुशीनगर, गोरखपुर मंडल में आता है और यह कभी देवरिया जिले का हिस्‍सा था. बाद में न केवल यह जिला बना, बल्कि कुशीनगर लोकसभा सीट भी बन गई. कुशीनगर लोकसभा सीट के तहत कुल पांच विधानसभाएं आती हैं और यहां लगभग 18 लाख वोटर्स हैं. कुशीनगर लोकसभा सीट के तहत कुशीनगर, हाटा, पडरौना, खड्डा और रामकोला विधानसभा सीट आती है. कौन कौन है प्रत्‍याशी कुशीनगर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने वर्तमान सांसद विजय कुमार दूबे को मैदान में उतारा है, तो वहीं सपा गठबंधन ने अजय सिंह सैंथवार पर दांव खेला है. अजय की पहचान यह है कि वह देवरिया सदर से विधायक रहे स्‍व. जन्‍मेजय सिंह के पुत्र हैं. जन्‍मेजय सिंह भाजपा से विधायक थे, लेकिन उनके निधन के बाद अजय ने सपा का दामन थाम लिया. बहुजन समाज पार्टी की बात करें तो यहां बसपा ने शुभ नारायण चौहान को प्रत्‍याशी बनाया है. शुभ नारायण कुशीनगर के बड़गांव टोला बेलवनिया के रहने वाले हैं. सेना के जवान रहे शुभनारायण ने सेवानिवृत होने के बाद 2007 में बसपा ज्‍वाइन किया था. वर्ष 2009 से 2012 तक वे कुशीनगर के बसपा जिला प्रभारी भी रहे हैं. तीन प्रमुख दलों के बीच कुशीनगर लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य भी अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं. उन्‍होंने अपनी पार्टी  राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के बैनर तले अपना नामांकन किया है. क्‍या रहा पिछले चुनावों का हाल वर्ष 2008 के परिसीमन में कुशीनगर लोकसभा सीट के गठन की सिफारिश की गई. जिसके बाद वर्ष 2009 में पहली बार इस सीट पर चुनाव हुआ, जिसमें कांग्रेस के रतनजीत प्रताप सिंह आरपीएन सिंह विजयी हुए थे. उन्‍हें कुल 223954 वोट मिले थे, वहीं दूसरे नंबर बहुजन समाज पार्टी के उम्‍मीदवार स्‍वामी प्रसाद मौर्य रहे. स्‍वामी प्रसाद को 202860 वोट मिले. इस चुनाव में भाजपा के प्रत्‍याशी विजय कुमार दूबे 162189 वोट मिले थे. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के राजेश पांडे उर्फ गुड्डू को यहां से जीत मिली. उन्‍होंने कांग्रेस के आरपीएन सिंह को 85,540 वोटों से हरा दिया. राजेश पांडे को 3,70,051 वोट मिले, तो आरपीएन सिंह को 284,511 वोट मिले. वर्ष 2019 में भाजपा ने कुशीनगर लोकसभा सीट से प्रत्‍याशी बदल दिया और विजय कुमार दूबे को चुनाव मैदान में उतारा. विजय दूबे 5,97,039 वोट पाकर विजयी हुए, वहीं सपा के उम्‍मीदवार नथुनी प्रसाद कुशवाहा को 2,59,479 वोट मिले. इस चुनाव में कांग्रेस के आरपीएन सिंह को 1,46,151 वोट मिले. Tags: 2024 Loksabha Election, Kushi nagar lok sabha election, Kushinagar news, Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 01:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed