Kanpur: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का कल होगा आगाज सचिन तेंदुलकर समेत खेलेंगे दुनिया के ये दिग्गज
Kanpur: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का कल होगा आगाज सचिन तेंदुलकर समेत खेलेंगे दुनिया के ये दिग्गज
Road Safety World Series 2022:कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे संस्करण का आगाज से 10 सितंबर से होगा. इस सीरीज में सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा समेत तमाम दिग्गज खेलते नजर आएंगे. जानें पूरा शेड्यूल.
रिपोर्ट : अखंड प्रताप सिंह
कानपुर. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे संस्करण का आगाज कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम से 10 सितंबर से होने जा रहा है. कानपुर को पहली बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका मिला है. कानपुर के अलावा इंदौर, रायपुर और देहरादून में इस टूर्नामेंट के मैच होंगे, लेकिन इस सीरीज की शुरुआत कानपुर से होने जा रही है. यह सीरीज 22 दिनों तक चलेगी.
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का सेमीफाइनल और फाइनल मैच रायपुर के मैदान में खेला जाएगा. जबकि कानपुर के ग्रीन पार्क में इस सीरीज के 7 मैच खेले जाएंगे. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में दुनिया की 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ी भी आपको खेलते हुए नजर आएंगे. इस सीरीज में भारत, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड की टीमें शामिल हैं.
इंडिया लीजेंड्स की तरफ से सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, सुरेश रैना, यूसुफ पठान समेत भारत के दिग्गज खिलाड़ी आपको इस सीरीज खेलते नजर आएंगे. वहीं, वेस्टइंडीज से ब्रायन लारा, श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान समेत दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा बनेंगे.
सभी टीमें पहुंची कानपुर
10 सितंबर से टूर्नामेंर्ट शुरू होगा जिसको देखते हुए सभी देशों की टीमें कानपुर पहुंच गई हैं. बता दें कि बीते 2 दिनों से दूधिया रोशनी में इंडिया टीम के खिलाड़ी भी पसीना बहा रहे हैं. खुद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी शाम को दूधिया रोशनी में नेट में जमकर खेलते हुए नजर आए .
जानें कब कब किन टीमों के बीच होंगे मैच
10 सितंबर: इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच खेला जाएगा.
11 सितंबर: बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच पहला मुकाबला होगा, तो वहीं दूसरा मुकाबला श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा.
12 सितंबर: न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका एक दूसरे के सामने नजर आएंगे.
13 सितंबर: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मैच खेला जाएगा
14 सितंबर: इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टक्कर देखने को मिलेगी.
15 सितंबर: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड खेलते हुए नजर आएंगे.
बुकमायशो से बुक करें टिकट
टिकट बुक करने के लिए आपको Bookmyshow की वेबसाइट और ऐप के जरिए मैच का टिकट बुक कर सकते हैं. कानपुर में 300 से 2500 तक की टिकट उपलब्ध है. वहीं, छात्र-छात्राओं के लिए मुफ्त में मैच दिखाए जाने की भी योजना है.
आपको बता दें रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज सड़क सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए खेली जाती है. इस बार स्कूल और कॉलेजों के बच्चे मुफ्त में मैच देख सकेंगे. इसके लिए उन्हें ग्रीन पार्क के मीडिया सेंटर में जाकर अपने आई कार्ड दिखाकर मुफ्त टिकट प्राप्त कर सकते हैं. ऑफलाइन भी टिकट ग्रीन पार्क स्टेडियम के बाहर सिंगल विंडो के जरिए बेचे जा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Brian Lara, Kanpur news, Sachin tendulkar, Yuvraj singhFIRST PUBLISHED : September 09, 2022, 18:09 IST